Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पुष्पवर्षा से कांवड़ियों का स्वागत करेगी योगी सरकार, यात्रा सुगम बनाने के लिए कड़े निर्देश

पुष्पवर्षा से कांवड़ियों का स्वागत करेगी योगी सरकार, यात्रा सुगम बनाने के लिए कड़े निर्देश

Kanvar Yatra: 2 जुलाई से प्रारंभ हो रही पावन कांवड़ यात्रा शरू हो रही है जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों की बुधवार को समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने कांवड़ यात्रा रूट पर साफ-सफाई, बेहतर प्रकाश और सहायता शिविर लगाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री का निर्देश पीडब्ल्यूडी, सिंचाई […]

Advertisement
Kanvar yatra
  • July 18, 2024 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Kanvar Yatra: 2 जुलाई से प्रारंभ हो रही पावन कांवड़ यात्रा शरू हो रही है जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों की बुधवार को समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने कांवड़ यात्रा रूट पर साफ-सफाई, बेहतर प्रकाश और सहायता शिविर लगाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री का निर्देश

पीडब्ल्यूडी, सिंचाई और नगर विकास विभाग को आदेश देते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा रूट की साफ- सफाई कराई जाए और कावंड़ यात्रा से जुड़े हर सड़क की मरम्मत का बचा हुआ काम अगले 72 घंटे में पूरा कर लिया जाए। इसके अलावा कहीं भी गंदगी अथवा जलभराव ना हो और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सही तरीके से हो।यात्रा मार्ग की ड्रोन से निगरानी कराई जाएगी और प्रमुख अवसरों पर पुष्पवर्षा भी कराई जाए। आपको बता दें रास्ते में होगी पेयजल-शिकंजी की भी व्यवस्था होगी।

स्थानीय मंदिरो में भी होगा प्रबंधन

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ियों द्वारा तय मानकों के साथ डीजे बजाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, अयोध्या, बस्ती, प्रयागराज, काशी, बाराबंकी आदि के नगरीय क्षेत्रों के स्थानीय मंदिरो में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं इसलिए स्थानीय प्रशासन द्वारा मंदिरो में भीड़ प्रबंधन का कार्य संभाला जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगनहर में मृत जानवरों के प्रवाह की सूचना मिली है, इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।

ये भी पढ़ेः-लंदन से मुंबई लाया गया छत्रपति शिवाजी महाराज का ऐतिहासिक ‘वाघ नख’

 

Advertisement