यूपी में बुरी हार के बाद जागी योगी सरकार, अब नौकरियां देने पर होगा फोकस

लखनऊ: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सीएम योगी ने शासन स्तर के सभी अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ प्रदेश में बैठक की. इस बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारियों सम्बंधित विभागों में वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभिन्न योजनाओं की प्रगति और भावी कार्ययोजनाओं से सीएम योगी को अवगत कराया. इसके अलावा […]

Advertisement
यूपी में बुरी हार के बाद जागी योगी सरकार, अब नौकरियां देने पर होगा फोकस

Deonandan Mandal

  • June 6, 2024 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सीएम योगी ने शासन स्तर के सभी अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ प्रदेश में बैठक की. इस बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारियों सम्बंधित विभागों में वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभिन्न योजनाओं की प्रगति और भावी कार्ययोजनाओं से सीएम योगी को अवगत कराया. इसके अलावा इस बैठक में सीएम योगी ने नौकरियों पर फोकस करने का निर्देश भी दिया.

सीएम योगी ने कहा कि जिन विभागों में रिक्तियां हैं और नियुक्ति की जानी हैं वहां से तत्काल अधियाचन चयन आयोगों को भेजा जाए. सरलता के लिए नियुक्ति प्रक्रिया में ई-अधियाचन की व्यवस्था लागू की गई है और उसका उपयोग करें. नियुक्ति के लिए अधियाचन भेजने से पहले पूर्व नियमावली का परीक्षण कर लिया जाए. चयन आयोगों से संपर्क कर चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें.

सीएम योगी ने कहा कि अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव अपने विभाग के शीर्ष अधिकारी हैं. उनके उपर विभाग से जुड़ी हर एक परियोजना, हर एक व्यवस्था और प्रत्येक प्रकरण के लिए जवाबदेही है. अतः समयबद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है. विभागीय मंत्रीगणों के साथ बेहतर संवाद-समन्वय बनाए रखें.

यह भी पढ़ें-

बिहार के गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, UP-Bihar STF ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम

नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया

Advertisement