Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • योगी सरकार ने शराबियों के खिलाफ उठाया सख्त कदम, 10 हजार रुपए का लगाया जुर्माना

योगी सरकार ने शराबियों के खिलाफ उठाया सख्त कदम, 10 हजार रुपए का लगाया जुर्माना

गाजियाबाद में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं। गाजियाबाद पुलिस ने 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक विशेष चेकिंग अभियान चलाने की घोषणा की है। पुलिस ने शहर में 26 स्थानों पर 24 घंटे वाहन चेकिंग का प्रबंध किया है।

Advertisement
Yogi government took strict action against alcoholics, imposed a fine of Rs 10 thousand
  • December 26, 2024 3:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 13 hours ago

लखनऊ: गाजियाबाद में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं। गाजियाबाद पुलिस ने 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक विशेष चेकिंग अभियान चलाने की घोषणा की है। इस दौरान पुलिसकर्मी ब्रीथ एनेलाइजर के साथ जिले के बॉर्डर वाले इलाकों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहेंगे। अगर कोई वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते पाया गया, तो उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 10 हजार रुपये का जुर्माना या छह महीने की सजा हो सकती है।

पुलिस ने किए प्रबंध

पुलिस ने शहर में 26 स्थानों पर 24 घंटे वाहन चेकिंग का प्रबंध किया है। इन स्थानों पर मोबाइल बैरिकेड्स, टॉर्च, ब्रीथ एनेलाइजर और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की गई है। चेकिंग टीम में कम से कम 10 पुलिसकर्मी होंगे, जिनमें पांच उपनिरीक्षक शामिल होंगे। दिल्ली बॉर्डर पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। थाना प्रभारी और सहायक पुलिस आयुक्त दिन में दो बार चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण करेंगे।

शराबियों के खिलाफ कार्रवाई

31 दिसंबर को सार्वजनिक स्थलों, होटल, बार और रेस्टोरेंट्स में आयोजनों के दौरान पुलिस निकास द्वार पर ब्रीथ एनेलाइजर के साथ मौजूद रहेगी। नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हाईराइज सोसायटियों और अन्य स्थलों पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए आयोजकों को पहले से अनुमति लेनी होगी। सहायक पुलिस आयुक्तों को आवेदन पर 48 घंटे के भीतर फैसला लेने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस हेल्पलाइन नंबर

इसके अलावा 1 जनवरी को मंदिरों और मॉल जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष प्रबंध किए जाएंगे। यातायात और पार्किंग व्यवस्था पर भी पुलिस की नजर रहेगी। कार्यक्रम से लौटने वाली अकेली महिलाएं पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर पीआरवी की मदद ले सकती हैं। पुलिसकर्मी उन्हें सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाएंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रमुख स्थानों पर एम्बुलेंस तैनात की जाएगी।

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में गंगा स्नान के वक़्त हुआ बड़ा हादसा, 2 नाबालिग बच्चे नदी में डूबे

Advertisement