Ram Mandir: श्री राम के दरबार में पहुंची योगी सरकार, मंत्रिमंडल के साथ CM और विधायक भी रहे मौजूद

नई दिल्ली/अयोध्याः उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायकों और मंत्रियों के साथ रामलला(Ram Mandir) का दर्शन किया। सुबह 9 बजे लखनऊ से सभी विधायक तथा मंत्री अयोध्या के लिए रवाना हुए थे। बता दें कि अयोध्या पहुंचने पर फूलों से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद सभी लोगों ने रामलला के दर्शन किए। […]

Advertisement
Ram Mandir: श्री राम के दरबार में पहुंची योगी सरकार, मंत्रिमंडल के साथ CM और विधायक भी रहे मौजूद

Arpit Shukla

  • February 11, 2024 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली/अयोध्याः उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायकों और मंत्रियों के साथ रामलला(Ram Mandir) का दर्शन किया। सुबह 9 बजे लखनऊ से सभी विधायक तथा मंत्री अयोध्या के लिए रवाना हुए थे। बता दें कि अयोध्या पहुंचने पर फूलों से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद सभी लोगों ने रामलला के दर्शन किए। विधानसभा स्पीकर सतीश महाना और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी बस से ही अयोध्या पहुंचे थे। उनके अलावा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना तथा कुंडा से विधायक राजा भैया भी बस में आगे की सीट पर बैठकर आए थे और जय श्री राम का नारा लगाते दिखे।

रामलला के दर्शन करने पहुंची योगी की टीम

हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे थे और इसके बाद विधायकों के साथ रामलला के दर्शन किए। लेकिन भीड़ को देखते हुए विधायकों को हनुमानगढ़ी के दर्शन कराने का प्लान रद्द कर दिया गया। विधायक तथा मंत्रियों को जिन बसों से लाया गया, उनमें बसों के अंदर रामधुन बज रही थी। बसों में कई तरह के फूल लगाए गए थे और खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई थी। साथ ही मंत्रियों और विधायकों को मेमोरी के लिए एक बैग भी दिया गया, जिसमें एक डायरी, एक कैलेंडर और एक पेन रखा हुआ था।

रामलला के दर्शन करेने पहुंची ये हस्तियां

बता दें इससे पहले इस सप्ताह रामलला के दर्शन करने वालों में आठ नेपाली सांसद और सूरीनाम की नेशनल असेंबली के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद और पूर्व श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे लक्ष्मण नमल राजपक्षे शामिल थे। इन विदेशी भक्तों का आगमन महज प्रतीकात्मक शिष्टाचार नहीं था, बल्कि उन्होंने रामलला और उनकी नगरी समेत सनातन संस्कृति को नमन किया।

Advertisement