Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • करोड़ों रुपये का बिल बकाया होने के चलते योगी सरकार ने काटी मायावती के फार्म हाउस की बिजलीः रिपोर्ट

करोड़ों रुपये का बिल बकाया होने के चलते योगी सरकार ने काटी मायावती के फार्म हाउस की बिजलीः रिपोर्ट

करोड़ों का बिल बकाया होने के चलते उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बसपा सुप्रीमो मायावती के दो गेस्ट हाउस और फार्महाउस की बिजली काट दी. हालांकि बिल चुका देने के बाद बिजली कनेक्शन वापस दुरुस्त कर दिया गया है.

Advertisement
Yogi Adityanath Mayawati
  • April 2, 2018 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊः यूपी की योगी सरकार ने लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर स्थित बहुजन समाज पार्टी गेस्ट हाउस की बिजली काट दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल न चुकाने के कारण सरकार ने यह कदम उठाया था. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती के फार्महाउस का भी बिल नहीं चुकाया गया था. रिपोर्ट के अनुसार इन सब प्रॉपर्टी को मिलाकर पार्टी करीब 1.68 करोड़ रुपये का बिल बकाया था.

एक आवास और दो गेस्ट हाउस का बिल नहीं चुकाया गया था. रिपोर्ट्स की माने तो फार्महाउस पर करीब 94.41 लाख का बिल बकाया था तो वहीं एक गेस्ट हाउस पर 45.69 लाख और दूसरे गेस्ट हाउस पर 27.99 लाख रुपये का बिल बकाया था. गेस्ट हाउस में बिजली कनेक्शन लगने के बाद से ही इनका बिल ही नहीं दिया गया था.

करोड़ों का बिल बकाया होने के चलते लखनऊ इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एडमिनिस्ट्रेशन (LESA) ने बिजली काटने की बात कही थी. जिसके बाद LESA ने 23 मार्च को बिजली कनेक्शन काट दिया. रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्रवाई के बाद मायाती ने बिल चुकाया जिसके बाद शुक्रवार को फिर से बिजली कनेक्शन किया गया.

यह भी पढ़ें- BJP सांसद सावित्री बाई फुले का सरकार पर निशाना, कहा- आरक्षण खत्म करने की कोशिश की तो खून की नदियां बहेंगी

यूपी पुलिस का ट्विटर हैंडल फिर चर्चा में, फिल्मी अंदाज में दी राज्य के अपराधियों को चेतावनी

 

 

Tags

Advertisement