नई दिल्ली: यूपी सरकार ने 31 अक्टूबर 2024, दीपावली के अगले दिन 1 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया है. हालांकि इसके लिए योगी सरकार ने शर्त रखी है. इस आदेश के मुताबिक 1 तारीख को छुट्टी तो रहेगी लेकिन 9 नवंबर को दफ्तर खुले रहेंगे. एक आदेश में उन्होंने कहा कि सामान्य प्रशासन अनुभाग, यूपी शासन की विज्ञप्ति संख्या-528/तीन- 2023-39(2)/2016 दिनांक 4 दिसम्बर, 2023 के द्वारा वर्ष 2024 हेतु निगोशिएबुल इन्स्ट्रुमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन घोषित राजपत्रित अवकाशों के अन्तर्गत प्रस्तर-2 के कमांक-20 पर दिनाँक 31-10-2024 को दीपावली के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है.
आदेश में कहा गया है कि यूपी में दिवाली का त्योहार 31.10.2024 के साथ-साथ 01.11.2024 (शुक्रवार) को भी मनाया जा रहा है.ऐसे में शासन स्तर पर विचार-विमर्श के बाद निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के तहत 01-11-2024 (शुक्रवार) को दिवाली का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है. आदेश के मुताबिक 01-11-2024 को दिवाली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, बशर्ते कि 9-11-2024 (शनिवार) को सरकारी कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे.
इन सबके बीच पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को धनतेरस और दिवाली के त्योहारों को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.वहीं, अयोध्या में विशेष सतर्कता बरतने की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है.राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, अयोध्या में आठवें दीपोत्सव के तहत सरयू नदी के तट पर 28 लाख दिये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारियों के बीच रामलला के मंदिर में विशेष तरह के दीप जलाने की योजना है.
ये भी पढ़े:छोटी दिवाली आज, शुभ मुहूर्त से लेकर महत्व तक, यहां जानें पूजा की पूरी विधि
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…