24 साल बाद योगी सरकार का बड़ा तोहफा, संस्कृत छात्रों की स्कॉलरशिप में किया जबरदस्त इजाफा!

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। 24 साल बाद संस्कृत स्कूल और कॉलेज

Advertisement
24 साल बाद योगी सरकार का बड़ा तोहफा, संस्कृत छात्रों की स्कॉलरशिप में किया जबरदस्त इजाफा!

Anjali Singh

  • August 27, 2024 10:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। 24 साल बाद संस्कृत स्कूल और कॉलेज के छात्रों की स्कॉलरशिप में बढ़ोतरी की गई है। इस फैसले का मकसद संस्कृत विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता देकर उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करना है।

अब कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप?

अब कक्षा 6 और 7 के विद्यार्थियों को 50 रुपये प्रतिमाह और कक्षा 8 के लिए 75 रुपये प्रतिमाह की दर से स्कॉलरशिप मिलेगी। कक्षा 9 और 10 के लिए 100 रुपये, कक्षा 11 और 12 (उत्तर मध्यमा) के लिए 150 रुपये और इंटरमीडिएट के लिए 200 रुपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप दी जाएगी। ग्रेजुएशन के छात्रों को 250 रुपये प्रतिमाह की दर से स्कॉलरशिप मिलेगी।

एक घंटे की कैबिनेट मीटिंग में हुआ फैसला

संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए योगी कैबिनेट की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया। मंगलवार (27 अगस्त) को लोक भवन में हुई इस कैबिनेट मीटिंग में करीब एक घंटे तक चर्चा चली। बैठक के बाद यह घोषणा की गई कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है और इसे प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

बैठक में मौजूद रहे दोनों डिप्टी सीएम

इस कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। साथ ही सभी कैबिनेट मंत्री भी बैठक का हिस्सा थे। कुल 14 प्रस्तावों में से 13 को मंजूरी दी गई।

संस्कृत शिक्षा को मिलेगी मजबूती

इस फैसले से संस्कृत स्कूल और कॉलेज के छात्रों को वित्तीय मदद मिलेगी। अब कक्षा 1 से लेकर ग्रेजुएशन तक के विद्यार्थियों को 50 से 250 रुपये तक की मासिक स्कॉलरशिप मिलेगी। खास बात यह है कि अब इस स्कॉलरशिप के लिए आय वर्ग की शर्त भी हटा दी गई है। इससे संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा और छात्रों को पढ़ाई में सहायता मिलेगी।

 

ये भी पढ़ें: जय शाह बने ICC के सबसे युवा चेयरमैन, 1 दिसंबर से संभालेंगे कमान

ये भी पढ़ें: नया अध्याय शुरू’, BJP में शामिल होने पर बोले चंपई सोरेन, संन्यास लेने का था मन लेकिन…

Advertisement