लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में UPPSC ऑफिस के बाहर पिछले 4 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आंदोलन जारी है। इसी बीच छात्रों ने आरोप लगाया है कि गुरुवार सुबह पुलिस के कुछ जवान सिविल ड्रेस में पहुंचे और जबरदस्ती उन्हें हटा रहे हैं। छात्रों और पुलिस के बीच इसमें झड़प भी हुई। […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में UPPSC ऑफिस के बाहर पिछले 4 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आंदोलन जारी है। इसी बीच छात्रों ने आरोप लगाया है कि गुरुवार सुबह पुलिस के कुछ जवान सिविल ड्रेस में पहुंचे और जबरदस्ती उन्हें हटा रहे हैं। छात्रों और पुलिस के बीच इसमें झड़प भी हुई। छात्रों ने आरोप लगाया है कि पुलिस वालों ने उनके साथ अभद्रता की है और गाली दी।
इससे पहले बुधवार रात में प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ DM ने बातचीत की लेकिन कोई हल नहीं निकला। छात्रों ने ये भी आरोप लगाए हैं कि बिना महिला पुलिस के ही छात्राओं के साथ अभद्रता की गई है। पुरुष पुलिस छात्राओं को पकड़-पकड़ कर हटा रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस आंदोलन को समाप्त करने की तैयारी में है। चारों तरफ से बैरिकेडिंग को मजबूत कर दिया गया है।
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: Competitive students’ protest continues outside Uttar Pradesh Public Service Commission regarding their demands of normalization and conducting PCS RO, ARO examination in 2 days. pic.twitter.com/3MBUvcFUNu
— ANI (@ANI) November 14, 2024
बता दें कि अयोग द्वारा पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख 7 और 8 दिसंबर और RO/ARO की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को रखी गई है। ये दोनों परीक्षाएं दो दिनों में होगी। पहली बार नॉर्मलाइजेशन यानी नॉर्मलाइज्ड स्कोर का प्रोसेस अपनाया गया है। छात्र ये मांग कर रहे हैं कि दोनों परीक्षा एक दिन ही कराई जाए। साथ ही नॉर्मलाइजेशन को खत्म किया जाए। यूपी उपचुनाव के बीच छात्र आंदोलन से भाजपा को नुकसान हो सकता है।
बंद कमरे में अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ पकड़े गए थे नेहरू, बिस्तर पर नजारा देखकर सन्न रह गए थे मोदी
योगी की मुस्लिम बिटिया ने राहुल के छुड़ाए पसीने, रातों-रात किया ऐसा काम भारी टेंशन में कांग्रेस