लखनऊ। प्रयागराज में UPPSC कार्यालय के सामने 20 हजार छात्र करीब 25 घंटे से धरने पर बैठे हुए हैं। इसे लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इसे लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में योगी बनाम प्रतियोगी माहौल हो […]
लखनऊ। प्रयागराज में UPPSC कार्यालय के सामने 20 हजार छात्र करीब 25 घंटे से धरने पर बैठे हुए हैं। इसे लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इसे लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में योगी बनाम प्रतियोगी माहौल हो गया है। लाठी-डंडा उन लोगों ने चलवाया है, जिनके एजेंडे में नौकरी है है नहीं। यह भाजपा सरकार नहीं बल्कि धिक्कार है।
अखिलेश ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि भाजपा के लोग, जनता को रोज़ी-रोटी के संघर्ष में उलझाए रखने की राजनीति करते हैं, जिससे भाजपाई साम्प्रदायिक राजनीति की आड़ में भ्रष्टाचार करते रहें। सालों-साल वैकेंसी या तो निकलती नहीं है या फिर परीक्षा की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है। भाजपा ने छात्रों को पढ़ाई की मेज से उठाकर सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया है। यही आक्रोशित अभ्यर्थी और उनके हताश-निराश परिवारवाले अब भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन रहे हैं। भाजपा के पतन में ही छात्रों का उत्थान है।
‘योगी बनाम प्रतियोगी’ छात्र हुआ माहौल!
आज उप्र के प्रतियोगी परीक्षाओं के हर अभ्यर्थी, हर छात्र, हर युवक-युवती की ज़ुबान पर जो बात है वो है:
‘नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं’!
उन्होंने चलवाया लाठी-डंडा
‘नौकरी’ नहीं जिनका एजेंडा!नहीं चाहिए अनुपयोगी सरकार!!
भाजपा सरकार… pic.twitter.com/pCKcDHFbti
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 12, 2024
बता दें कि अयोग द्वारा पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख 7 और 8 दिसंबर और RO/ARO की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को रखी गई है। ये दोनों परीक्षाएं दो दिनों में होगी। पहली बार नॉर्मलाइजेशन यानी नॉर्मलाइज्ड स्कोर का प्रोसेस अपनाया गया है। छात्र ये मांग कर रहे हैं कि दोनों परीक्षा एक दिन ही कराई जाए। साथ ही नॉर्मलाइजेशन को खत्म किया जाए। यूपी उपचुनाव के बीच छात्र आंदोलन से भाजपा को नुकसान हो सकता है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Aspirants in Prayagraj continue their protest outside the Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) office. They are demanding that the PCS and RO/ARO exams be conducted in one day and one shift.
Rapid Action Force (RAF) and police personnel present… pic.twitter.com/uzaXh74C9D
— ANI (@ANI) November 12, 2024
भारत पर अहसान कर रहे मुसलमान! लखनऊ तक पाकिस्तान बनाने ऐलान, सामने आया खतरनाक प्लान