लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर की गई अप्पतिजनक टिप्पणी पर देश भर में हंगामा मचा हुआ है। इसी बीच सीएम योगी ने त्योहारों को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने साफ़-साफ़ शब्दों में कहा कि किसी […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर की गई अप्पतिजनक टिप्पणी पर देश भर में हंगामा मचा हुआ है। इसी बीच सीएम योगी ने त्योहारों को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने साफ़-साफ़ शब्दों में कहा कि किसी भी जाति-मजहब और देवी-देवताओं, ईष्ट से जुड़ी हुई बातें स्वीकार नहीं की जाएगी।
सीएम ने ये भी कहा कि विरोध के नाम पर अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी मत-मजहब अरु संप्रदाय के लोग एक दूसरे का सम्मान करें। सीएम ने कहा कई अगर कोई व्यक्ति किसी की आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा तो उसे कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कोई दुस्साहस करता हुआ दिखेगा तो उसे कीमत चुकानी पड़ेगी।
हिंदी भवन में 29 सितंबर को कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यति नरसिंहानंद पर दूसरे धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। नरसिंहानंद ने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मेघनाथ जैसा चरित्रवान व्यक्ति इस धरती पर कोई और नहीं हुआ है। कुंभकर्ण जैसा कोई वैज्ञानिक योद्धा नहीं हुआ है। पता नहीं हम उनको क्यों जलाते हैं। हमें रावण को जलाने की जगह पर पैग़म्बर मोहम्मद को जलाना चाहिए।
होटल में लड़की के साथ नंगा दिखा पटना इस्कॉन का अध्यक्ष, Video वायरल होने से बिहार में हड़कंप