Yogi Cabinet: लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का तोहफा, किसानों के लिए किया बड़ा एलान

लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने गन्ना किसानों के लिए बड़ा फैसला किया है. योगी कैबिनेट ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट में गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त का प्रस्ताव पास हुआ है. गन्ना का मूल्य 370 रुपये प्रति क्विंटल अब खरीदा जाएगा, पिछ्ले 6 वर्षो में […]

Advertisement
Yogi Cabinet: लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का तोहफा, किसानों के लिए किया बड़ा एलान

Deonandan Mandal

  • January 18, 2024 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने गन्ना किसानों के लिए बड़ा फैसला किया है. योगी कैबिनेट ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट में गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त का प्रस्ताव पास हुआ है. गन्ना का मूल्य 370 रुपये प्रति क्विंटल अब खरीदा जाएगा, पिछ्ले 6 वर्षो में 55 रुपये की बढ़ोत्तरी अब तक हो चुकी है. वर्तमान सत्र में किसानों का 86% गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है।

बता दें कि अयोध्या के एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि वाल्मीकि के नाम का प्रस्ताव पास किया गया है. साथ ही अग्निशमन सेवा अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव भी पास हुआ है. इसके अलावा कैबिनेट में मुंडेरा नगर पंचायत का नाम चौरी-चौरा के नाम पर प्रस्ताव पास हुआ है. वहीं उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन को राज्य स्थानीय कर, विज्ञापन कर, संपत्ति कर, जलकर, गृहकर, सर्विस चार्ज और पार्किंग शुल्क में छूट का प्रस्ताव पास हुआ है।

तीन निजी विश्वविद्यालय-सरोज इंटरनेशनल विवि लखनऊ, शारदा विवि आगरा की स्थापना, जेएसएस विवि नोएडा और आगरा में माध्यमिक शिक्षा विभाग से भूमि का पीएसी को निशुल्क हस्तांतरण संबंधित प्रस्ताव पास हुआ है. नगर विकास विभाग के अन्तर्गत आने वाली भूमि के परिवर्तन उत्तर प्रदेश लघु एवं सूक्ष्म मध्यम की इकाई लगाने पर किसी प्रकार का शुल्क नही लगे इसके लिए प्रस्ताव पास किया गया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement