Advertisement

Yogi Cabinet Meetting: यूपी में जल्द जारी होगी ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी, योगी सरकार ने तैयार किया ड्राफ्ट

लखनऊ: देश में बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन को देखते हुए यूपी में स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा उत्पादन स्रोतों को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम योगी ने ग्रीन हाइड्रोजन नीति लागू करने के निर्देश दिए हैं. इस विषय की ड्राफ्ट पॉलिसी को देखते हुए सीएम योगी ने कहा कि पॉलिसी को अंतिम रूप […]

Advertisement
Yogi Cabinet Meetting: यूपी में जल्द जारी होगी ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी, योगी सरकार ने तैयार किया ड्राफ्ट
  • December 26, 2023 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ: देश में बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन को देखते हुए यूपी में स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा उत्पादन स्रोतों को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम योगी ने ग्रीन हाइड्रोजन नीति लागू करने के निर्देश दिए हैं. इस विषय की ड्राफ्ट पॉलिसी को देखते हुए सीएम योगी ने कहा कि पॉलिसी को अंतिम रूप देने से इस क्षेत्र में पूर्व काम करने वाले स्टेक होल्डर से भी परामर्श लिए जाएं ताकि निवेशकों और उपयोगकर्ताओं को इसका अधिक से अधिक मिल सके।

सीएम योगी चाहते हैं कि यूपी भी गैर पारंपरिक ऊर्जा विकल्पो और तेजी से बढ़े. सीएन योगी ने बैठक में कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन एक स्वच्छ ऊर्जा होने की वजह से नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक है. हमें इसे अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना होगा. ग्रीन हाइड्रोजन एनर्जी पर काम करने वाली फर्मों को अधिक से अधिक इंसेंटिव देकर प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए हैं।

इस कम्पनियों को मिलेगी छूट

सीएम ने योगी कहा कि इस क्षेत्र में इकाई लगाने वाली कंपनियों को भूमि की उपलब्धता के साथ-साथ स्टाम्प ड्यूटी में छूट दी जायेगी, उन्हें इंटरेस्ट सब्सिडी, कैपिटल, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी समेत कई आकर्षक इंसेटिव का लाभ दिलाया जायेगा. सीएम ने इस मौजूदा ड्राफ्ट को पॉलिसी का अंतिम रूप देने से पहले अधिकारियों को देश के अलगअलग राज्यों की सम्बन्धित नीति का अध्ययन करने के भी निर्देश दिए है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement