अयोध्या रेप कांड मामले में अखिलेश यादव के सामने झुके योगी,आरोपी का कराया ….

अयोध्या रेप कांड मामले में अखिलेश यादव के सामने झुके योगी,आरोपी का कराया ….Yogi bowed before Akhilesh Yadav in Ayodhya rape case, got the accused..

Advertisement
अयोध्या रेप कांड मामले में अखिलेश यादव के सामने झुके योगी,आरोपी का कराया ….

Shikha Pandey

  • August 8, 2024 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

अयोध्या: अयोध्या रेप कांड मामले में यूपी में राजनीति तेज हो गई है .योगी सरकार ने अखिलेश यादव की बात मान ली हैं. अब आरोपी मोईद खान का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. पुलिस ने .डीएनए टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार आरोपी  मोईद से साथ उसके नौकर राजू का भी टेस्ट कराया जाएगा. बता दें अयोध्या में 12 साल की बच्ची से रेप के मामले में दोनों आरोपी अयोध्या के जेल में बंद हैं.अयोध्या सीओ आशुतोष तिवारी के अनुसार केवल  मोईद खान ही नहीं, राजू का भी टेस्ट कराया जाएगा. डीएनए एफएसएल रिपोर्ट को कोर्ट में सौंपा जाएंगा

आरोपी मोईद खान का डीएनए टेस्ट होगा

अयोध्या में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता का मंगलवार को गर्भपात कराया गया है. महिला के भ्रूण का DNA सैंपल पहले लिया जा चुका है. अब इस सैंपल को आरोपियों के डीएनए सैंपल से मिलाया जाएगा. इसके बाद इस मामले में तस्वीर साफ हो जाएगी.वहीं दूसरी तरफ अभी तक आरोपी मोईद खान का मोबाइल नहीं मिल पाया है. पुलिस मोईद को रिमांड पर लेकर मोबाइल रिकवर कराने की तैयारी कर रही है. आरोप है कि मोईद ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया था उसके बाद उसे ब्लैकमेल कर इस घिनौनी वारदात को अंजाम देता था.

डीएनए टेस्ट कराने की मांग

अयोध्या रेप कांड मामले अखिलेश यादव ने आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की थी. अखिलेश यादव ने कहा कि- ‘कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए .न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए. 

ये भी पढ़े :अयोध्या रेप कांड के पीड़ित परिवार से फिर मिले सीएम योगी, कहा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Advertisement