लखनऊ। हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार, 8 अक्टूबर को सामने आ गए। हरियाणा में भाजपा ने रिकॉर्ड बनाते हुए जीत की हैट्रिक लगाई तो जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को बहुमत मिला। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 29 सीटें मिली है। इन राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद […]
लखनऊ। हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार, 8 अक्टूबर को सामने आ गए। हरियाणा में भाजपा ने रिकॉर्ड बनाते हुए जीत की हैट्रिक लगाई तो जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को बहुमत मिला। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 29 सीटें मिली है। इन राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद सीएम योगी की खूब चर्चा हो रही है।
जम्मू की जिन सीटों पर सीएम योगी ने जनसभा की वहां उनका विनिंग स्ट्राइक 90 प्रतिशत रहा। उन्होंने हरियाणा में भी कई जगह पर रैली को संबोधित किया। बंटोगे तो कटोगे का नारा देकर हिन्दुओं को एकजुट करने की कोशिश की। दोनों जगह की चुनावी नतीजों में सीएम योगी का स्ट्राइक रेट 60 फीसदी से ज्यादा रहा।
हरियाणा के चुनावी नतीजों के बाद सीएम योगी और खतरनाक मोड में आ गए हैं। राज्य में कटोगे तो बंटोगे वाला बयान काम कर गया। इसके बाद से अब यूपी उपचुनाव के दौरान भी सीएम योगी का हिंदुत्व वाला अवतार देखने को मिलेगा। वो फ़्रन्टफुट पर आकर बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में कितनी है मुसलमानों की संख्या? आबादी जानकर चौंक जाएंगे
हरियाणा बना कांग्रेस के अय्याशी का अड्डा! इस नेता ने महिला मित्रों को बांटे टिकट