विधानसभा में आज योगी और माता प्रसाद पांडेय का आमना-सामना, जोरदार हंगामे के आसार

UP Assembly Monsoon Session: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 2 अगस्त तक चलेगा। इस बार सदन में योगी के सामने अखिलेश नहीं होंगे बल्कि उनकी जगह पर माता प्रसाद पांडेय होंगे। मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने माता प्रसाद को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। ऐसे में उनका बतौर नेता प्रतिपक्ष पहला दिन है।

सदन में हंगामे के आसार

राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 30 जुलाई को अनुपूरक बजट पेश करेंगे, जो 1 अगस्त को पारित होगा। विपक्ष सत्र में जोरदार हंगामा कर सकता है। विपक्ष बिजली कटौती, सूखा, बाढ़ और किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर सरकार को घेर सकता है। रविवार को नेता विपक्ष बनने के बाद माता प्रसाद पांडेय साफ़ शब्दों में कहा कि मानसून सत्र में विपक्ष राज्य सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख रखेगा। हम किसानों के शोषण, बाढ़, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बिजली की कटौती से जुड़े मुद्दे उठाएंगे।

ये अध्यादेश हो सकते हैं पेश-

यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र
अन्य क्षेत्र विकास परिषद
यूपी नजूल संपत्ति अध्यादेश
यूपी विधियां संशोधन अध्यादेश

मौर्य-पाठक का योगी से भिड़ना पड़ेगा महंगा! ये दोनों बन सकते हैं यूपी के नए डिप्टी सीएम

Tags

"up assembly"monsoon sessionup assembly monsoon sessionयोगी और माता प्रसाद पांडेय
विज्ञापन