September 20, 2024
  • होम
  • कोलकाता रेप कांड के बाद योगी सतर्क, अस्पतालों को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान

कोलकाता रेप कांड के बाद योगी सतर्क, अस्पतालों को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : August 31, 2024, 11:00 am IST

लखनऊ। कोलकाता में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर के बाद योगी आदित्यनाथ सतर्क हो गए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने को कहा है। इसे लेकर राज्य के सभी अस्पतालों को दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पतालों के प्रबंधन को निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्पताल के स्टाफ की सुरक्षा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है।

जानें क्या बोले डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि हॉस्पिटलों में हम ऐसे लोगों को भी देखते हैं, जिनका मरीज भर्ती नहीं रहता है। ये लोग रात में अस्पताल में इसलिए रुक जाते हैं ताकि आराम कर सके। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अतिरिक्त अस्पताल के परिसर में डॉक्टर और कर्मियों के साथ अगर हिंसा होती है तो फिर ऐसे में स्पताल के इंचार्ज और उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति द्वारा FIR कराई जाए।

बिना ID नहीं रुक सकते

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पतालों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने और सुरक्षा बढ़ाने को कहा। अब अस्पतालों में केवल पहचान पत्र वाले लोग ही रुकेंगे। अस्पताल स्टाफ की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। जिसके बाद ID नहीं होगी वो अस्पताल में नहीं रुक सकते हैं।

शाह के चक्रव्यूह में तगड़ा फंसे चिराग! दौड़े-दौड़े पहुंचे गृह मंत्री के द्वार

अब जाएगी चिराग की सांसदी! बलात्कार केस में नाम को लेकर SC पहुंची बीजेपी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन