हरियाणा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला बोला. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के हांसी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा में कहा कि छोटे-छोटे बच्चे अलग-अलग वेशभूषा में हैं, राम लक्ष्मण बने हुए हैं. रावण मेघनाथ और कुम्भकरण की वेशभूषा में कोई नहीं है, लगता है आपने तय कर लिया है कि रावण मेघनाथ और कुम्भकरण की वेशभूषा में केवल कांग्रेस के लोग ही होंगे।
सीएम ने कहा कि जो कांग्रेस 65 साल में नहीं कर पाई, वो बीजेपी ने सिर्फ 2 साल में कर दिखाया और राम मंदिर बना दिया. जो राम की संस्कृति को कोसेगा वही रोम की संस्कृति को मानेगा. जो राम का नहीं वह हमारे किसी काम का नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का होगा, लेकिन पीएम मोदी ने कहा- देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों, वंचितों, दलितों और पिछड़ों का होगा.
सीएम ने कहा कि आज पूरा भारत डबल इंजन सरकार की ताकत का एहसास कर रहा है. हरियाणा की जनता को डबल इंजन सरकार के सुशासन और विकासात्मक नीतियों पर भरोसा है। हांसी विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश की जनता भाजपा की जीत सुनिश्चित करने जा रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बवानी खेड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- अयोध्या, 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ.
22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से भगवान श्री रामलला पुनः अयोध्या धाम में विराजमान होंगे। पूरा देश और पूरी दुनिया अभिभूत है. रामलला की पुनः अयोध्या धाम में स्थापना, लेकिन इन अभागे कांग्रेसियों को इससे भी नफरत है। राम की संस्कृति और रोम की संस्कृति में यही अंतर है.
ये भी पढ़ें: अमित शाह को मिली चुनौती, जीत नहीं पाएंगे कितना भी लगा ले ज़ोर, क्या कट जाएगा पत्ता?
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…