Inkhabar logo
Google News
योगी ने कही काटने की बात, देश में छिड़ सकती है जंग, विपक्ष उठा सकता है मौके का फायदा!

योगी ने कही काटने की बात, देश में छिड़ सकती है जंग, विपक्ष उठा सकता है मौके का फायदा!

लखनऊ: देशभर में ‘बटोगे तो कटोगे’ नारे पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. अब इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के बलिया से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडे ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर यह नारा सच है तो देश भी बंट जायेगा. सपा सांसद सनातन पांडे ने रविवार (4 नवंबर) को कहा, “अगर उनका नारा ‘डिवाइड टू कट’ सच है तो देश भी बंट जाएगा।

 

भाजपा की योजना है

 

दुनिया की कोई ताकत इसे रोक नहीं सकती। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यह पहले से ही योजनाबद्ध है।” यह देश के एक और विभाजन की भाजपा की योजना है। सनातन पांडे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “उनके मन में जो चल रहा है वह सामने आ रहा है. ये लोग सिर्फ देश को बांटने की राजनीति करते हैं. हम भारत के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करते हैं.” बचाना चाहते हैं, लेकिन जब लोकतंत्र की बात आती है तो उन्हें वोट की राजनीति करनी पड़ती है।

 

काम करना चाहिए

 

बहराइच हिंसा का जिक्र करते हुए सपा सांसद ने कहा, “किसी के शासन में उनके कार्यकर्ताओं को लोगों के घर तोड़ने की इजाजत मिलनी चाहिए. जो कुछ भी हो रहा है वह बीजेपी के इशारे पर ही हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ कोई सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं हैं. इस लोकतंत्र में अगर सरकार है तो उसे अपनी सीमा में रहकर काम करना चाहिए, इसके लिए न्यायपालिका बनाई गई है.

 

प्रशासन पर उठे सवाल

 

यहां संविधान को ताक पर रखकर बुलडोजर चलाया गया. देश को ध्यान में रखते हुए। सनातन पांडे ने बलिया महोत्सव 2024 को लेकर बलिया प्रशासन पर भी सवाल उठाए और उन्होंने कहा कि बलिया महोत्सव किसी का व्यक्तिगत नहीं है. मैं इस जिले का सांसद हूं और लाखों लोगों ने मुझे वोट देकर सांसद बनाया है.” यह न केवल मेरा अपमान है बल्कि बलिया के लोगों का भी अपमान है।

 

ये भी पढ़ें: मंदिर पर हुआ हमला, खालिस्तानी हिंदुओं को ललकार रहे है, आखिर सांसद ने क्यों दी चेतावनी?

Tags

Ballia Newsbataoge to katogebjpinkhabarmp sanatan pandeysloganup newsYogi Adityanath
विज्ञापन