Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CM योगी आदित्यनाथ का फरमान- नवरात्रि में मंदिरों को दी जाए 24 घंटे बिजली

CM योगी आदित्यनाथ का फरमान- नवरात्रि में मंदिरों को दी जाए 24 घंटे बिजली

नवरात्रि के चलते यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के प्रमुख देवी मंदिरों में 24 घंटे बिजली सप्लाई देने के आदेश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों से मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान देने की बात कही है.

Advertisement
  • March 18, 2018 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊः यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड आदेश दिया है कि नवरात्रि के दौरा राज्य के प्रमुख मंदिरों में 24 घंटे बिजली दी जाए. उन्होंने कहा कि राज्य की शक्ति पीठ समेत दूसरे प्रमुख मंदिरों में नवरात्रि के दौरा बिजली कटौती ना की जाए. नवरात्रि नौ दिनों का त्योहार होता है जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.

राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का कहना है कि सीएम ने अधिकारियों को त्योहार शुरू होने से पहले और भी व्यवस्थाओं पर नजर रखने की बात कही थी. जिन मंदिरों में 24 घंटे बिजली की सप्लाई दी जानी है उसमें लखनऊ का चंद्रिका देवी मंदिर, इलाहाबाद का कोटवा मंदिर, महाराजगंज की किएरा देवी, मिर्जापुर की कालीधाम मंदिर, अलीगढ़ के नव दुर्गा मंदिर शामिल हैं.

इन मंदिरों के साथ ही योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के दूसरे प्रमुख मंदिरों में भी बिजली सप्लाई की बात कही है. बता दें चैत्र नवरात्रि रविवार से शुरू हो चुके हैं. माता के इस त्योहार को संसार धूमधाम से मनाता है ऐसे में मंदिरों की बिजली और दूसरी व्यवस्थाओं पर राज्य सरकार की नजर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ बोले-2019 में फिर प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी, वह अजेय हैं और रहेंगे, 2 सीटों के बदले 80 जीतेंगे

Durga Ashtami 2018: दुर्गा अष्टमी 2018 पर ऐसे करें मां गौरी की पूजा, मिलेगी सुख-समृद्धि

https://youtu.be/KWpBuLZwPl0

Tags

Advertisement