लखनऊ. प्रियंका गांधी की राजनीति में आधिकारिक एंट्री पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. शुक्रवार को योगी ने कहा, राज्य में कुछ भी नहीं बदलेगा और 2019 में कांग्रेस के लिए नतीजा जीरो रहेगा. सीएम ने कहा, जीरो को जीरो से जोड़ेंगे तो जीरो ही निकलेगा. कांग्रेस एक बड़ी जीरो है. इसके फर्क नहीं पड़ता कि कौन उसमें शामिल हो रहा है. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी का कांग्रेस महासचिव बनाए जाने के दो दिन बाद सीएम योगी ने यह टिप्पणी की है. प्रियंका गांधी को यूपी ईस्ट का इंचार्ज बनाए जाने से अटकलें हैं कि उनका रोल सिर्फ पार्टी की नैया पार लगाने पर ही नहीं होगा.
- कहा यह भी जा रहा है कि वह लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी या सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से चुनाव लड़ सकती हैं. योगी से पहले बिहार की नीतीश कुमार सरकार में मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि खूबसूरत चेहरों से चुनाव नहीं जीते जाते. झा ने कहा कि प्रियंका उन रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी हैं, जो जमीन घोटाला और कई भ्रष्टाचार के मामलों में शामिल हैं.
- प्रियंका गांधी के राजनीति में आने से कांग्रेस खेमे में जबरदस्त जोश का माहौल है. वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों ने उन पर सकारात्मक राय दी है. शिवसेना ने मुखपत्र सामना में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तारीफ की. उन्होंने प्रियंका गांधी को हुकुम की रानी कहा है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को सही समय पर उतारा है वह कांग्रेस के लिए ट्रंप कार्ड हैं.
- बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी ने यह मान लिया है कि वह राजनीति नहीं कर सकते इसलिए प्रियंका गांधी को लाया गया है. वह कांग्रेस की बैसाखी हैं.पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस को हर राज्य में नकार दिया गया है, जिसके बाद प्रियंका गांधी को लाया गया है.
- न्यू इंडिया में सवाल पूछा जा रहा है कि जवाहरलाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी, उनके बाद राजीव गांधी, सोनिया गांधी. फिर राहुल गांधी और अब प्रियंका गांधी. कांग्रेस के लिए परिवार ही पार्टी है और बीजेपी के लिए पार्टी ही परिवार है.
Rahul Gandhi Help Photographer: राहुल गांधी की फोटो ले रहे फोटोग्राफर का अचानक बिगड़ा बैलेंस फिर कांग्रेस चीफ ने किया ऐसा, वीडियो वायरल
Rahul Gandhi on Varun Gandhi: अपने चचेरे भाई और बीजेपी सांसद वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर राहुल गांधी ने ये दिया जवाब