Yogi Adityanath on Priyanka Gandhi: लोकसभा 2019 चुनाव से पहले पूर्वी यूपी की कमान प्रियंका गांधी को सौंपे जाने के दो दिन बाद योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. योगी ने कहा कि जीरो को जीरो से जोड़ने पर नतीजा जीरो ही आएगा.
लखनऊ. प्रियंका गांधी की राजनीति में आधिकारिक एंट्री पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. शुक्रवार को योगी ने कहा, राज्य में कुछ भी नहीं बदलेगा और 2019 में कांग्रेस के लिए नतीजा जीरो रहेगा. सीएम ने कहा, जीरो को जीरो से जोड़ेंगे तो जीरो ही निकलेगा. कांग्रेस एक बड़ी जीरो है. इसके फर्क नहीं पड़ता कि कौन उसमें शामिल हो रहा है. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी का कांग्रेस महासचिव बनाए जाने के दो दिन बाद सीएम योगी ने यह टिप्पणी की है. प्रियंका गांधी को यूपी ईस्ट का इंचार्ज बनाए जाने से अटकलें हैं कि उनका रोल सिर्फ पार्टी की नैया पार लगाने पर ही नहीं होगा.