लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रिपल तलाक पीड़िताओं से मिलकर मुस्लिम के साथ-साथ हिंदू महिलाओं के अधिकारों पर बड़ा बयान दिया है. भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता योगी ने कहा कि पुलिस पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करने वाले हिंदू पुरुष पर कार्रवाई करे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रमुख गृह सचिव को इसी वजह से बुलाया गया है कि वो उन सभी मामलों को देखें और जहां पुलिस काम नहीं कर रही, वहां कार्रवाई की जाए. वहीं योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को साल के 6 हजार रुपए बतौर आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते 1 साल में यूपी में 273 ट्रिपल तालक के मामले सामने आए. सभी केसों में एफआईआर दर्ज की गई. सीएम योगी ने आगे कहा कि तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म करने के लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हैं और जिन महिलाओं ने अपने हक में तीन तलाक के लिए लड़ाई लड़ी वे उनको भी धन्यवाद देते हैं.
सीएम योगी ने आगे कहा कि मुस्लिम समाज में काफी ज्यादा बंदिशें हैं. सुप्रीम कोर्ट तक हमारी बहनों ने तीन तलाक के मामले में लड़ाई की. पीएम नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने वाली महिलाओं को जो राह दिखाई है अब इस पर चलना है. सीएम योगी ने कहा कि तीन तलाक की प्रथा को बंद करने के लिए पांच बार आदेश दिया गया था. शाहबानो केस में भी कोर्ट के आदेश के बावजूद तुष्टीकरण की नीति अपनाई. फिर समाज को बांटकर सेकुलरिज्म की बात करते रहे.
सीएम योगी ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया तक से भी तलाक दिया जा रहा है. इसलिए तीन तलाक के कानून का आना जरूरी है. उन्होंने कहा कि किसी भी संबंध को तोड़ना काफी आसान होता है लेकिन जोड़ना उतना ही मुश्किल. सीएम ने आगे कहा कि हमारी लड़ाई जोड़ने की है, हर नारी को जीने का और बच्चों को सम्मान से आगे बढ़ने का अधिकार मिलना चाहिए.
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…