गोरखपुर. बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां स्थित रैन बसेरा का दौरा किया. उन्होंने ये औचक निरीक्षण किया था जिस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद लोगों से भी बात की. इस बातचीत में एक युवक ने कुछ ऐसा कह दिया की योगी आदित्यनाथ असहज हो गए और वहां खड़े सभी लोग हैरान रह गए. दरअसल जिस समय योगी आदित्यनाथ निरीक्षण के लिए रैन बसेरे में पहुंचे उस समय वहां रेलवे भर्ती के लिए आए हुए युवक मौजूद थे.
योगी ने वहां रह रहे एक शख्स से वहां रहने में किसी समस्या के बारे में पूछा तो शख्स ने जवाब में कहा, ‘यहां वेरिफिकेशन हो रहा था लेकिन आपके आने की वजह से कई अधिकारी यहां से आपके काम में लग गए. आपके आने से ही परेशानी बढ़ गई है सर.’ उस युवक के ऐसा कहने पर योगी आदित्यनाथ समेत सभी हैरान रह गए. उन्होंने युवक को जवाब में आश्वासन दिया और कहा, ‘चलिए ठीक है. घबराइए मत.’ निरीक्षण में योगी आदित्यनाथ ने रैन बसेरे में रहने वालों के सामान रखने और सोने की जगह की जांच की.
वहां खराब हालत और लपरवाही पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई. योगी आदित्यनाथ ने वहां के लॉकर में चाबी नहीं पाई तो उन्होंने अधिकारियों को डांट लगाते हुए कहा, ‘यदि यहां रहने वालों को अपना सामान रखना होगा तो वो रख नहीं पाएंगे. इसके लिए लॉकरों को जल्दी सुधारा जाए.’ बता दें कि योगी आदित्यनाथ अब राज्य के काम में ध्यान लगा रहे हैं. विपक्षियों ने उनपर राज्य के काम को अनदेखा करने के आरोप लगाए थे क्योंकि योगी आदित्यनाथ पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे थे. इस कारण वो राज्य से बाहर ही रहे. लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर राज्य के कामों पर ध्यान देना शुरु कर दिया है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…