Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • योगी आदित्यनाथ डर गए, चंद्रशेखर ने आखिर ऐसा क्यों बोला, अब यूपी की बागडोर कौन संभालेगा?

योगी आदित्यनाथ डर गए, चंद्रशेखर ने आखिर ऐसा क्यों बोला, अब यूपी की बागडोर कौन संभालेगा?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी बीच नेताओं की बयानबाजी भी खूब सामने आ रही है. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद मीरापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी जाहिद हुसैन के समर्थन में एक जनसभा में पहुंचे. […]

Advertisement
Yogi Adityanath got scared, why did Chandrashekhar say this, who will take over the reins of UP now
  • November 7, 2024 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी बीच नेताओं की बयानबाजी भी खूब सामने आ रही है. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद मीरापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी जाहिद हुसैन के समर्थन में एक जनसभा में पहुंचे. वहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा. चन्द्रशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री डरे हुए हैं, सात साल तक सर्वोच्च पद पर बैठा व्यक्ति कह रहा है कि डर जाओ.

 

पढ़ोगे तो आगे बढ़ोगे

 

चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि बीजेपी चुनाव में नारा देती है, ‘बांटोगे तो काटोगे’ और हमने नारा दिया है, ‘पढ़ोगे तो आगे बढ़ोगे.’ अब बंटवारा नहीं चलेगा, सीएम कुछ नया लाएं. लोकसभा में 44 सीटें हार गई, जनता उनके खिलाफ खड़ी हो गई है.
फ़तेहपुर में पत्रकार दिलीप की हत्या, पुलिस हिरासत में मोहित पांडे की हत्या, लखनऊ में अमन गौतम की हत्या, गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज, क्या सीएम के पास है जवाब? मुझे डर है कि ये लोग माहौल खराब न कर दें, झगड़ा न करा दें, इनके नेता इनके भाषणों से डरते हैं.

 

तारीख बदली जा रही

 

उन्होंने यह भी कहा कि मायावती हमारी महान नेता हैं, लेकिन साजिशकर्ताओं से लड़ने के लिए चन्द्रशेखर जैसे व्यक्ति की जरूरत है. बीजेपी हार रही है इस डर से चुनाव की तारीख बदली जा रही है. राजस्थान और बिहार में भी उपचुनाव हैं. वहां तारीख क्यों नहीं बदली गई? मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर बीजेपी और एसपी नेताओं के बयानों पर उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी के लोग मुजफ्फरनगर दंगों पर बात नहीं करेंगे, उन्हें वोट नहीं मिलेगा. उनका पेट नहीं भरेगा. वो दंगों की बात करेंगे, हम रोजगार की बात करेंगे.

 

सम्मान करता हूं

 

ओवैसी के साथ गठबंधन नहीं करने पर चंद्रशेखर ने कहा, ”मैं ओवैसी का सम्मान करता हूं, वह एक अच्छे नेता हैं. हम अपने बल पर चुनाव लड़ना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि हम कहां खड़े हैं और हमारे पास जो भी कमियां हैं, हम उन्हें दो साल में दूर कर देंगे. भविष्य में सब मिलकर लड़ें। इसके अलावा उन्होंने उन्हें जयंत चौधरी का भाई बताते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह और अजीत सिंह हमारे नेता हैं. मैं भी करता हूं नेताजी का सम्मान कांग्रेस को सीट न देने पर अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मैंने सुना है, हम नजरअंदाज करने वाले लोग हैं. यहां त्याग का कोई सम्मान नहीं है. कोई सम्मान नहीं है.

 

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की जाति का चल गया पता, मुसलमान… देश में मच सकता बवाल!

Advertisement