Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बीजेपी की लाइन से हटकर बोले योगी के मंत्री- ‘गरीबों की छत उजाड़कर कहते हैं राम राज आया है’

बीजेपी की लाइन से हटकर बोले योगी के मंत्री- ‘गरीबों की छत उजाड़कर कहते हैं राम राज आया है’

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के एक मंत्री बगावती सुर करते हुए सूबे की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक और प्रदेश कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी गरीब ने पैसे कमाकर अपने सिर पर छत रखी है ये लोग उसे भी उजाड़ रहे हैं और बताते हैं कि राम राज आया है.

Advertisement
Yogi Adityanath cabinet minister om prakash rajbhar
  • March 19, 2018 12:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के एक मंत्री ने बगावती सुर करते हुए सूबे की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. जहूराबाद निर्वाचन क्षेत्र से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक और प्रदेश कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मंडलीय रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘यह सरकार सोच रही है कि ओम प्रकाश राजभर को दबा दिया जाएगा. अगर मुझे दबाओगे तो आग लग जाएगी.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अति दलित-अति पिछड़ा मंडलीय रैली में जनता को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि गरीबों का साथ और आशिर्वाद मेरे साथ है. आगे उन्होंने कहा कि हम चार लोग जीते और सरकारी बनी तो कुथ लोगों ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर की सरकार बनी. वहीं इसके साथ ही उन्होंने बगावती सुर अपनाते हुए कहा कि पूर्रवांचल में उसी की सरकार बनेगी जिसे राजभर चाहेगा. आगे उन्होंने कहा कि जो उन्हें नजरअंदाज करने वाले को जमीन में दफना दिया जाएगा.

ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा कि मुझे धमकी मिलती है सरकार से निकाल दिया जाएगा, धमकी देने वाले लोगों, तेरी औकात क्या है? अंगद की तरह पैर जमाया हूं, क्या औकात है तेरी जो मेरा पैर हटा दे.’इसके साथ ही राजभर ने कहा कि अब लड़ाई आमने-सामने की है. अगर गरीबों की जमीनों के साथ कुछ होता है तो अधिकारियों को घेर लो. इसके साथ ही राजभर ने यूपी सरकार पर तीखा वार करते हुए कहा कि आज किसी गरीब ने पैस कमाकर अपने सिर पर छत रखी है तो लोग उसे भी उजाड़ रहे हैं और बताते हैं कि राम राज आया है.

CM योगी आदित्यनाथ का फरमान- नवरात्रि में मंदिरों को दी जाए 24 घंटे बिजली

रामविलास पासवान का बीजेपी को सुझाव, सुधारनी होगी मुस्लिम विरोधी छवि

जान जाने के डर से यूपी के दो इनामी बदमाशों ने किया सरेंडर!

 

Tags

Advertisement