लखनऊ: कर्ज माफी के नाम पर क्यों उमड़ा जनसैलाब, गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब सैकड़ों महिलाएं मंदिर पहुंच गईं और अपना कर्ज माफ कराने की कोशिश करने लगीं. महिलाओं का कहना था कि आज सीएम योगी कर्ज माफ कर रहे हैं तो उन्हें सीएम कैंप में जाने की इजाजत दी जाए. इस दौरान भीड़ इतनी बढ़ गई कि महिलाओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल बुलाना पड़ा.
हुआ ये कि सोमवार (14 अक्टूबर) को अचानक कर्ज माफी की अफवाह फैल गई. कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कर्ज माफ कर रहे हैं, आज आखिरी तारीख है. जिस व्यक्ति को फॉर्म भरना होगा उसका कर्ज माफ कर दिया जाएगा. गोरखनाथ मंदिर में फॉर्म भरा जा रहा है. यह खबर मिलते ही दोपहर में गोरखनाथ मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचने लगीं। कुछ ही देर में मंदिर में महिलाओं का जमावड़ा लग गया।
कर्जमाफी की अफवाह फैलते ही कैंपियरगंज और महराजगंज से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं गोरखनाथ मंदिर पहुंचने लगीं। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने कर्ज लिया था. आज कर्जमाफी की आखिरी तारीख थी इसलिए उन्हें सीएम कैंप में जाने की इजाजत दी गई ताकि वो अपना फॉर्म भरवा सकें. महिलाओं ने कहा कि वे जल्दी से अपना फॉर्म भर लें, नहीं तो देर हो जायेगी. उस पर बहुत कर्ज है.
इसके बाद गोरखनाथ मंदिर में अफरा-तफरी मच गई. भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि पुलिस को फोर्स बुलानी पड़ी. महिलाओं ने बताया कि गांव में ऐसी सूचना दे दी गई है कि आज कर्ज माफ हो रहा है, इसलिए वे अपना कर्ज माफ कराने आई हैं. इसके बाद गोरखनाथ सर्किल के सीओ ने किसी तरह महिलाओं को समझाया। तब जाकर मामला शांत हुआ और महिलाएं घर वापस चली गईं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव और सुशील मोदी को सम्राट चौधरी ने नकारा, ऐसा आखिर क्या किया था?
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…