प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अहमद पुलिस की देख रेख में शूटर्स के हमले में मारे गए. धीरे-धीरे करके अतीक के गैंग पूरी तरह से टूट रही है. जहां उसका बेटा असद भी पुलिस एनकउंटर में मारा गया है वहीं उसके बाकी के बेटे जेल की सलाखों के पीछे हैं. हालांकि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी भी पुलिस के हाथों से फरार है. लेकिन बताया जा रहा है कि 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन जल्द ही पुलिस की पकड़ में आ सकती है.
दरअसल उमेश पाल हत्याकांड की साजिशकर्ता शाइस्ता परवीन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि आज से करीब 4 दिन पहले शाइस्ता को लेकर पुलिस के बाद पुख्ता जानकारी हाथ लगी थी. जहां पुलिस को जानकारी मिली थी कि शाइस्ता परवीन प्रयागराज से 15 किलोमीटर दूर अशरफ के ससुराल में छिपी हुई है. इसके बाद पुलिस की STF टीम ने बड़ा ऑपरेशन चलाया था लेकिन पुलिस को चकमा देकर शाइस्ता फिर निकल गई.
जब पुलिस ने प्रयागराज के हटुआ जो अशरफ की ससुराल है पर रेड की तो बुर्का पहने कई मुस्लिम महिलाओं ने पुलिस की टीम को घेर लिया था. इसके चलते पुलिस आगे नहीं जा सकी और शाइस्ता भागने में सफल हो गई. हालांकि बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने मस्जिद में ही अनाउंसमेंट करवाई थी. अनाउंसमेंट में बकायदा इलाके की सभी महिलाओं को घर से निकलने के लिए कहा गया था. जानकारी के अनुसार गद्दी मुस्लिम समाज के लोग शाइस्ता की मदद कर रहे हैं. इस वजह से शाइस्ता हर बार भागने में सफल हो जा रही है.
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली
PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…