नई दिल्ली, Yati Narsimhanand अपने विवादित बयानों से सुर्खियां में रहने वाले यति नरसिंहानंद एक बार फिर से चर्चा में हैं. उन्होंने इस बार हिन्दुओं से हथियार उठाने का आह्वाहन किया है. जमानत पर बाहर आये नरसिंहानंद का ये बयान अब काफी चर्चा में है.
दिल्ली के बुराड़ी में हिन्दू जनसभा का एक बार फिर से आयोजन करवाया गया. इस जनसभा में यति नरसिंहानंद मौजूद थे जिनका एक वीडियो अब एक बार फिर खूब विवाद बना रहा है. यति का जो वीडियो सामने आ रहा है उसमें वह कहते नज़र आये, आने वाले समय में अगर कोई मुस्लिम नेता प्रधानमंत्री बनता है तो अगले 20 साल में ही 50 प्रतिशत हिन्दू आबादी का धर्मांतरण हो जाएगा, 40 प्रतिशत की हत्या और बाकी के बचे हिन्दुओं को अपना जीवन प्रदेशों या शिविरों में बिताना होगा. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा, ‘यदि आप अपने इस भविष्य से बचना चाहते हैं तो हथियार उठाइये और हथियार रखिये.’
ग़ाज़ियाबाद स्थित डासना देवी के मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद पिछले दिनों भी अपने इसी तरह के विवादित बयानों को लेकर कानूनी कार्रवाई में फंसते नज़र आये थे. उन्होंने हरिद्वार और दिल्ली के जंतर मंतर में आयोजित हिन्दू सभा में भी ऐसे मुस्लिम भड़काऊ बयान दिए थे. इन बयानों को लेकर उनपर कानूनी कार्रवाई की गयी इस समय वह जमानती तौर पर बाहर हैं. लेकिन उन्हें देख कर ऐसा नहीं लगता कि वह इस कार्रवाई से लज्जित हैं.
इस दौरान कार्यक्रम को कवर करने गए कई पत्रकारों ने भी शिकायत की, कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. पत्रकारों में से कुछ ने ये आरोप भी लगाया है कि उनके दो मुस्लिम पत्रकार साथियों पर हिन्दू भीड़ ने हमला किया और हिरासत में भी लिया. हालाँकि पुलिस ने ऐसा कुछ होने पर साफ़ इंकार किया है. आपको बता दें कि ये कार्यक्रम भी प्रीत सिंह द्वारा ही आयोजित किया गया था. प्रीत सिंह वही नाम है जिसने पहले हरिद्वार और फिर दिल्ली के जंतर मंतर में हिन्दू जनसभा का आयोजन किया था.
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…