लखनऊ: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर सिर कलम करने की धमकी दी गई। खेकड़ा पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और बड़ागांव के ग्रामीण थाने पहुंचे और शिकायत की। उन्होंने गांव के एक वर्ग विशेष के कुछ युवकों पर सोशल मीडिया पर महंत यति नरसिम्हानंद की फोटो अपलोड करने और उनका सिर काटने की धमकी देने का आरोप लगाया.
पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले बड़ागांव निवासी मोहम्मद कैफ, उवेश और सांकरौद निवासी आस मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े जाने पर आरोपी ने कहा, सर मुझसे गलती हो गई, आगे से ऐसा नहीं करूंगा। पुलिस का कहना है कि तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मदरसे को जला देंगे, मुसलमानों को मिली धमकी, क्या अब चुप बैठेंगे मुस्लिम समुदाय या मचेगा बवाल?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा अगर भाजपा सत्ता में आती है तो उनकी पार्टी…
घरों में खुशहाली और तरक्की के लिए वास्तु और फेंगशुई पर काफी ध्यान देते हैं।…
केजरीवाल ने आगे कहा कि कमल का बटन दबाने से पहले एक बार जरूर सोच…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम दिल्ली सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। वह यह…
सर्दियों में, ठंडी हवाएं रक्त वाहिकाओं को संकरा कर देती हैं, जिससे रक्त का प्रवाह…
हरियाणा में एग्जिट पोल फेल हो गया था तो ऐसे में सभी पार्टियां तैयारी में…