कोलकाता. रविवार को पूर्व केंद्रिय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफों के पुल बांध दिए. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी में केंद्र में महागठबंधन बनाने के सभी गुण हैं जिससे नरेंद्र मोदी की पार्टी को अगले लोकसभा चुनाव में हराया जा सकता है. ममता बनर्जी की पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए यशवंत सिन्हा से कहा, ‘ममता बनर्जी में उस महागठबंधन का मुख्य चेहरा बनने के सभी गुण हैं.’
यशवंत सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्त और विदेश मंत्री रहे. अटल बिहारी पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने गठबंधन की सरकार पूरे कार्यकाल के लिए चलाई. इस पर यशवंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री में सभी गठबंधन पार्टियों को साथ रखने की योग्यता हो तभी इस तरह की सरकार चल सकती है. उन्होंने कहा, ‘मुझे गठबंधन की सरकार का अनुभव है. मुझे लगता है ऐसी सरकार बखूबी चलती है यदि प्रधानमंत्री में सभी गठबंधन पार्टियों को साथ रखने के गुण हों.’
उन्होंने ममता बनर्जी के लिए कहा, ‘वो बेहद साहसी महिला हैं और ये हर बार उनके काम से नजर आता है. हम ने लोकसभा चुनाव होने पर एक नई सरकार चुनने के बारे में बात की है. मेरा विचार यह है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को इसे प्राप्त करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.’ उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा, ‘नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के विभिन्न संस्थानों को नष्ट कर दिया है. इसका बसे ज्यादा बुरा असल केंद्रिय मंत्रिमंडल पर पड़ा है. ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मंत्रिमंडल को सूचित किए बिना कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं. प्रमुख विधेयकों को पारित किये जाने के दौरान प्रधानमंत्री राज्यसभा को कमजोर किये जाने का प्रयास कर रहे है.’
1947 में 21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…
मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी को लेकर तलाक…
बिहार के दरभंगा में शनिवार को दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची…
आगरा में ऐतिहासिक धरोहरों पर बुलडोजर की कार्रवाई पर सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी…
वीडियो में पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर बातें की गई है। युवाओ का…