Yashwant Sinha on BJP नई दिल्ली, Yashwant Sinha on BJP भाजपा के पूर्व सांसद और तृणमूल नेता यशवंत सिन्हा ने अब भाजपा पर निशाना साधा है. जहां उन्होंने तंज कस्ते हुए, अल्पसंख्यकों को भाजपा से दूसरे दर्ज़े का नागरिक बना देने का आग्रह किया है. क्या बोले यशवंत सिन्हा तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा […]
नई दिल्ली, Yashwant Sinha on BJP भाजपा के पूर्व सांसद और तृणमूल नेता यशवंत सिन्हा ने अब भाजपा पर निशाना साधा है. जहां उन्होंने तंज कस्ते हुए, अल्पसंख्यकों को भाजपा से दूसरे दर्ज़े का नागरिक बना देने का आग्रह किया है.
तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा ने गुरुवार को किये गए अपने एक ट्वीट में भाजपा पर निशाना साधा. वह लिखते हैं, ‘अल्पसंख्यकों को हलाल, हिजाब और ऐसे मुद्दों को लेकर परेशान करने के बजाय भाजपा के लिए आसान रास्ता ये है कि वह सीधा अल्पसंख्यकों से मताधिकार छीन कर उन्हें दूसरे दर्ज़े का नागरिक बना दे.’
यशवंत सिन्हा ने अपने इस ट्वीट में हिजाब, हलाल मीट का ज़िक्र किया. कर्नाटक में पिछले दिनों शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर लगाई गयी रोक को लेकर काफी बवाल हुआ. कुछ मुस्लिम लड़कियों द्वारा जहां कक्षा में हिजाब पहनने पर पाबंदी लगा दी गयी थी. कर्नाटक के हाई कोर्ट ने भी इन पाबंदियों को जारी रखा था. मामले पर कोर्ट ने भी अपना फैसला सुनाया था. अब सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले को चुनौती दी गयी है.
The simplest thing for BJP to do is to disenfranchise the minorities in the country and make them 2nd class citizens instead of bothering about hijab,halal meat and other such things.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) March 31, 2022
वहीं दूसरी और हलाल मीट को लेकर भी बीजेपी के महासचिव सीटी रवि द्वारा बेंगलुरु में दिए बयान पर बवाल मचा था. जहां महासचिव ने हलाल मीट के व्यापार को आर्थिक जिहाद बताया था. जहां उन्होंने मुसलमानों द्वारा बेचे जाने वाले हलाल मीट को लेकर व्यापार पर सभी का ध्यान खींचा था. उन्होंने बताया, हलाल मीट बेचने का मतलब ये है कि इसे केवल अपने लोगों में बेचा या खाया जाए. जहां उन्होंने आगे कहा, इसे गलत कहने में आखिर क्या गलत है?