नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बाढ़ फिर से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यहां पर यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि हथिनीकुंड बैराज से एक बार फिर लाखो क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. एक बार फिर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा […]
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बाढ़ फिर से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यहां पर यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि हथिनीकुंड बैराज से एक बार फिर लाखो क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
दिल्ली में यमुना नदी फिर से उफान पर हैं. हथिनीकुंड बैराज से लाखो क्यूसेक पानी छोड़ने से राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. ऐसे में यहां पर बाढ़ का खतरा एक बार फिर से मंडरा रहा है.
बता दें कि हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से 2.9 लाख क्यूसेक पानी को छोड़ा गया है. एक साथ काफी ज्यादा मात्रा में पानी छोड़ने से निचले इलाकों की टेंशन बढ़ गई है. नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.
गौरतलब है कि एक क्यूसेक का मतलब एक सेकेंड में 28.32 लीटर पानी से होता है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के चलते दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम 6 बजे तक यमुना का जलस्तर 206 मीटर तक पहुंच जाएगा.