DELHI : लगातार बारिश से बढ़ रहा है यमुना का स्तर, मंडराया बाढ़ का खतरा

नई दिल्ली : बीते तीन दिनों से दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी के साथ युमान में भी लगातार पानी बढ़ रहा है. आज दोपहर में यमुना का जलस्तर 206.32 मीटर था, वहीं शाम 6 बजे 206.67 मीटर हो गया है. […]

Advertisement
DELHI : लगातार बारिश से बढ़ रहा है यमुना का स्तर, मंडराया बाढ़ का खतरा

Vivek Kumar Roy

  • July 11, 2023 8:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : बीते तीन दिनों से दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी के साथ युमान में भी लगातार पानी बढ़ रहा है. आज दोपहर में यमुना का जलस्तर 206.32 मीटर था, वहीं शाम 6 बजे 206.67 मीटर हो गया है. यमुना में लगातार पानी बढ़ने की वजह से बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है.

बरसात के कारण आज स्कूल रहे बंद

भारी बारिश को देखते हुए 11 जुलाई को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के स्कूल बंद रहे. वहीं दिल्ली के प्राइमरी तक के स्कूल भी बंद रहें. निजी स्कूल मंगलवार से सुचारू रूप से खुले रहे.

स्कूलों को बंद करने का लिया था निर्णय

रविवार ( 9 जुलाई) को शिक्षा मंत्री आतिशी के आदेश के बाद स्कूलों में कल सोमवार को अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया, जिसमें अधिकारियों ने स्कूल की दीवार और क्लास रूम से लेकर सुरक्षा के उपकरणों का जायजा लिया. शिक्षा निदेशालय ने बरसात की आफत को देखते हुए सोमवार को निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया था.

फरीदाबाद-गुरुग्राम के सभी स्कूल बंद

फरीदाबाद में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज सोमवार (10 जुलाई) को सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सोमवार की छुट्टी करने के निर्देश जारी किए गए है. वहीं, नगर निगम, एचएसवीपी, सिंचाई विभाग, स्मार्ट सिटी एफएमडीए, जन स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Advertisement