दिल्ली : भारी बारिश के चलते यमुना में बढ़ा पानी, मंगलवार को खतरे के निशान को करेगी पार

नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में घरों में बारिश का पानी घुस गया है. बारिश के चलते दिल्ली में 15 से अधिक घर गिर गए है और एक महिला की मौत हो गई थी. बारिश ने पिछले 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश हुई है.

यमुना का जलस्तर बढ़ा

पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते यमुना का जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से यमुना नदी के किनारे रह रहे लोगों को जगह खाली करने का निर्देश जारी कर दिया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी मंत्रियों को इलाके में जाने का निर्देश दिया है और अधिकारियों की छु्ट्टी रद्द कर दी है. अगर इसी तरह बारिश होती रही तो मंगलवार को यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो जाएगा. 205.33 मीटर पानी हो जाने के बाद यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगती है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रविवार को दोपहर में पुराने रेलवे पुल के पास यमुना का जलस्तर 203.18 मीटर था. सीडब्ल्यूसी ने बताया कि मंगलवार को सुबह 11 बजे तक यमुना का जलस्तर खतरे का निशान से ऊपर हो जाएगा.

सीएम केजरीवाल ने रद्द की छुट्टियां

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, कल दिल्ली में 126 मिलीमीटर बारिश हुई. मानसून सीजन की कुल बारिश का 15 प्रतिशत मात्र 12 घंटे में बरसा है. इस दौरान लोगों को जलजमाव के कारण काफी ज्यादा परेशानी हुई है. आज दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण करेंगे. सभी विभागों के अफसरों को संडे की छुट्टी को भी कैंसिल कर उन्हें ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिए हैं.

UP: बिजली कनेक्शन जोड़ने पर युवक की पिटाई, चटवाई थूक, वीडियो हुआ वायरल

Tags

cwc yamuna floodDelhi Rain AlertDelhi weatherdelhi yamuna riverflood in delhiwater level of yamunayamuna river floodYamuna water levelदिल्ली में बाढ़दिल्ली में भारी बारिश
विज्ञापन