पंजाब और हरियाणा में भी बारिश से बर्बादी, अब तक 55 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

चंडीगढ़: इस साल मानसून का विकराल रूप दिखाई दे रहा है जिससे पूरे उत्तर भारत में भारी तबाही देखने को मिल रही है। ना केवल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में कुदरत का कहर दिखाई दे रहा है बल्कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे मैदानी इलाकों में भी मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है. पंजाब और हरियाणा के कई ऐसे इलाके हैं जो जलमग्न हो गए हैं. लोगों को अपना घर छोड़कर भागना तक पड़ रहा है.

 

राहत बचाव कार्य जारी

अधिकारियों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पंजाब और हरियाणा में बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 55 लोग अब तक जान गवा चुके हैं. कई ऐसे इलाके भी हैं जहां राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है. हरियाणा की बात करें तो यहां भी मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ आई है जिसके बाद 5 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है. पंजाब में 25 हजार लोगों को बाढ़ से निकाला जा चुका है. दूसरी ओर लोगों को बीमारी से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है.

 

6 मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी

 

बाढ़ प्रभावित जिलों में दिल्ली सरकार ने 6 मंत्रियों को राहत बचाव कार्य करने की जिम्मेदारी दी है. साउथ ईस्ट जिले की ज़िम्मेदारी कैलाश गहलोत को दी गई है. वहीं आतिशी को नॉर्थ ईस्ट जिले, सौरभ भारद्वाज को ईस्ट में राहत कार्य की जिम्मेदारी दी गई है. मंत्री राजकुमार आनंद को नॉर्थ, इमरान हुसैन को सेंट्रल और गोपाल राय को शाहदरा क्षेत्र में राहत बचाव करने की जिम्मेदारी दी गई है. रविवार को भी दिल्ली में बारिश होने की आशंका है. यदि ऐसा होता है तो दिल्ली के कई इलाके एक बार फिर जलमग्न हो सकते हैं.

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

सुप्रीम कोर्ट के पास मथुरा रोड पर जलभराव देखा जा रहा है जहां सड़कों पर जलभराव के कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है. इस एडवाइजरी में खान मार्केट और तीन मूर्ति गोल चक्कर जैसे रास्तों से ना जाने की सलाह दी गई है. इतना ही नहीं दिल्लीवासियों के आगे अब तीन और बड़ी समस्या है. ये समस्या सड़कों पर गंदे पानी से बीमारी फैलने का डर, साफ पानी की किल्लत और बारिश होने से फिर जलभराव का डर है.

Tags

delhi rainsHeavy Rainheavy rain alert in DelhiNorth India Rain Live Updatesnorth india rainsPunjab Rainsrainuttarakhand news"Yamuna flowing above danger markउत्तराखंड में बारिशदिल्ली में बारिशपंजाब में बारिशबंगाल में बारिशबारिश की ताजा खबरबारिश न्यूजबारिश लेटेस्ट न्यूज़हरियाणा में बारिशहिमाचल में बारिश
विज्ञापन