नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात हैं जहां यमुना नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. राजधानी में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पुराने रेलवे ब्रिज पर आवाजाही रोक दी गई है. रविवार तक दिल्ली में यमुना का जलस्तर 206.42 मीटर से ऊपर पहुंच गया जिसने एक बार फिर दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा दी है.
दिल्ली में पिछले कई दिनों से मौसम साफ़ है इसके बाद भी यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है. इसके पीछे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार जारी भारी बारिश जिम्मेदार है. पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश की वजह से हथिनीकुंड बैराज से लाखों लीटर पानी छोड़ा जा रहा है. इसी वजह से दिल्ली का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है जिसे देखते हुए पुराने लोहे के पुल पर आवाजाही को बंद कर दिया गया है.
रविवार को रात 9 बजे तक यमुना का पानी 206.42 मीटर दर्ज़ किया गया था जहां हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से 2 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है. इस कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. निचले इलाकों में लगातार पानी पहुंचने का ख़तरा बना हुआ है. खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार लगातार हाई अलर्ट मोड पर है. आंकड़ों की मानें तो रविवार को यमुना का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा है. शनिवार 10 बजे तक ये जलस्तर 205.02 मीटर से बढ़ गया था जो कि अगले ही दिन यानी रविवार तक सुबह 9 बजे 206.42 मीटर हो गया था.
बीते दिनों दिल्ली के कई इलाकों में पानी सप्लाई बंद करना पड़ा था. एक बार फिर उसी तरह की स्थिति बन रही है जहां बढ़ के खतरे ने दिल्ली में दस्तक दे दी थी. पिछली बार की गलतियों से सबक लेते हुए दिल्ली सरकार ने भी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की दीवारों को ऊंचा किया है. इसी क्रम में रविवार को दिल्ली के बाढ़ एवं सिंचाई मंत्री सौरभ भारद्वाज ने वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया था।
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…