बेईमान अफसरों का नाम लिख लें, जब हमारी सरकार आएगी सबका…शिवपाल सिंह यादव की चेतावनी

नई दिल्ली: यूपी की नौ सीटों पर उपचुनाव होने वाले है. इससे पहले सियासी उठा-पठक शुरू हो गई है. अब इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने बेईमान अफसरों को लेकर बड़ी बात बोल दी. उन्होंने सपा के कार्यक्रता से कहा कि वो ऐसे […]

Advertisement
बेईमान अफसरों का नाम लिख लें, जब हमारी सरकार आएगी सबका…शिवपाल सिंह यादव की चेतावनी

Shikha Pandey

  • October 23, 2024 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: यूपी की नौ सीटों पर उपचुनाव होने वाले है. इससे पहले सियासी उठा-पठक शुरू हो गई है. अब इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने बेईमान अफसरों को लेकर बड़ी बात बोल दी. उन्होंने सपा के कार्यक्रता से कहा कि वो ऐसे अधिकारियों का नाम लाल रंग की स्याही से नोट कर के रख लें. जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तब सबका हिसाब-किताब हो जाएगा.

कानून व्यवस्था को लेकर साधा निशाना

शिवपाल सिंह यादव ने इस दौरान यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. सूबे में लगातार हत्याएं हो रही है. वहीं योगी सरकार पर लोगों का भरोसा पूरी तरह से खत्म हो चुका है. बीजेपी की सरकार सूबे में पूरी तरह से जनता का विश्वास खो चुकी है.

उपचुनाव में सपा की जीत

शिवपाल यादव ने उपचुनाव में सपा और इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव पर कहा कि चुनाव आयोग इस सीट पर जब फैसला करेगी. तब यहां चुनाव होगा. मुझे पूरा भरोसा है कि मिल्कीपुर सीट भी सपा जीतेगी.

बता दें कि यूपी की 10 विधानसभा सीटें खाली हैं. वहीं चुनाव आयोग ने सिर्फ नौ सीटों पर ही उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की है. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर अभी चुनाव नहीं होंगे. इस सीट पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी थी.

ये भी पढ़े: रूस को लेकर ऐसा क्या बोल गए जयशंकर, पश्चिमी देशों में मच गया हड़कंप, अमेरिका ने फुलाया मुंह

Advertisement