Advertisement

Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में महम के चौबीसी चबूतरा पर जुटेंगे 3 राज्यों के खाप नेता

Wrestlers Protest, नई दिल्ली। आज जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के लिए चौबीसी सर्व खाप पंचायत के प्रधान मेहर सिंह नंबरदार के बुलावे पर हरियाणा, यूपी और राजस्थान की खाप पंचायतों के प्रतिनिधि मेहम के ऐतिहासिक चौबीसी चबूतरा पहुंचेंगे। बताया जा रहा है इस दौरान 1500 लोग इस बैठक में शामिल हो सकते […]

Advertisement
Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में महम के चौबीसी चबूतरा पर जुटेंगे 3 राज्यों के खाप नेता
  • May 21, 2023 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Wrestlers Protest, नई दिल्ली। आज जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के लिए चौबीसी सर्व खाप पंचायत के प्रधान मेहर सिंह नंबरदार के बुलावे पर हरियाणा, यूपी और राजस्थान की खाप पंचायतों के प्रतिनिधि मेहम के ऐतिहासिक चौबीसी चबूतरा पहुंचेंगे। बताया जा रहा है इस दौरान 1500 लोग इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा आज दिन में 11 बजे जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलावानों के बीच भी एक बैठक होने वाली है।

कमेटी का किया जाएगा गठन

जानकारी के अनुसार चबूतरा में होने वाली बैठक में जो भी खाप प्रतिनिधि पहुंचेंगे उनमें से कुछ लोगों को चुनकर एक कमेटी बनाई जाएगी। ये कमेटी कम से कम 31 लोगों की होगी और ये जो भी फैसला लेगी वह सभी के लिए मान्य होगा। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के लिए भी इस कमेटी द्वारा लिया गया फैसला मान्य होगा।

खाप पर है पूरा भरोसा

इसी दौरान अखिल भारतीय पूनिया महापंचायत, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों को लेकर आज फैसला होना है। उन्होंने कहा कि रेसलर जंतर-मंतर पर कई दिनों से बैठे हुए हैं, लेकिन इनको लेकर मोदी सरकार ने एक शब्द भी नहीं बोला है। वहीं पूनिया महापंचायत के प्रवक्ता अजय बागी ने कहा कि, ये सफेद पगड़ियां हैं। हम सदियों से इस खाप पर भरोसा है।

खाप का जो भी फैसला होगा वह देशहित में होगा। वहीं पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर बागी ने कहा कि लगता है पीएम मोदी को अब हमारी बेटियां जहर लगने लगी है। प्रधानमंत्री ने पानीपत में ही कहा था कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, लेकिन अब क्या हो रहा है ये सारा देश देख रहा है।

Advertisement