नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान 23 अप्रैल से WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन में बैठे हुए है। इसी दौरान पहलवानों के धरने में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे किसानों के एक समूह को पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर ही रोक दिया है। बता दें, किसानों के दिल्ली में प्रवेश करने से पहले ही दिल्ली पुलिस ने सीमाओं पर नाके लगा दिए हैं। इसके अलावा किसी भी संदिग्ध वाहन को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।
इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने पहलवानों के बीच पहुंचकर किसानों से धरना प्रदर्शन का समर्थन करने की अपील की थी। बताया जा रहा है कि टिकैत की अपील के बाद रविवार को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की खाप पंचायतों के लोग जंतर-मंतर पहुंचेंगे।
वहीं किसानों के दिल्ली कूच को लेकर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट पर है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ने पर सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए हैं। दिल्ली पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेड लगाकर चैकिंग कर रही है और वाहनों के चेक करने के बाद ही दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है।
वहीं इससे पहले शनिवार को पहलवानों ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए। समर्थन करने आ रहे किसानों और छात्र संगठनों से शांतिपूर्ण रवैया अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसान और छात्र संगठन दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। हम इन सभी संगठनों से पुलिस का सहयोग करने की अपील करते है। कृप्या शांतिपूर्ण रहें, कानून हाथ में न लें।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न…
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…