त्रिशूल से अफजाल अंसारी का जय सियाराम कर देते! मुख़्तार के भाई पर भयंकर भड़के अयोध्या के संत

लखनऊ। गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने ऐसी बात कह दी है, जिसे सुनने के बाद साधु-संत भड़के हुए हैं। दरअसल अफजाल अंसारी ने सरकार से गुजारिश की है कि गांजा को वैध कर दिया जाए क्योंकि बहुत सारे साधु-संत गांजा पीते हैं। उनके इस बयान के बाद से हड़कंप मचा हुआ […]

Advertisement
त्रिशूल से अफजाल अंसारी का जय सियाराम कर देते! मुख़्तार के भाई पर भयंकर भड़के अयोध्या के संत

Pooja Thakur

  • September 27, 2024 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ। गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने ऐसी बात कह दी है, जिसे सुनने के बाद साधु-संत भड़के हुए हैं। दरअसल अफजाल अंसारी ने सरकार से गुजारिश की है कि गांजा को वैध कर दिया जाए क्योंकि बहुत सारे साधु-संत गांजा पीते हैं। उनके इस बयान के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने हमला करते हुए कहा है कि आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने वालों से क्या उपेक्षा कर सकते हैं।

पार्टी का मुखिया ही ऐसा

राजू दास ने कहा कि जिस पार्टी का मुखिया ही साधु-संतों का अपमान करते हुए कहता है कि मठाधीश और माफिया में कोई अंतर नहीं है तो फिर उनके सांसदों से क्या उम्मीद करना। किसी में दम है तो इस्लाम और ईसाई धर्म के बारे में बोलकर दिखाए। अगर हम ट्टरपंथी होते तो त्रिशूल निकाल कर अफजाल अंसारी का जय सियाराम कर चुके होते। तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने भी अफजाल अंसारी के बयान पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जितना जल्दी हो अफजाल अंसारी माफ़ी मांग ले।

कुंभ भेजा जाए गांजा

अफजाल अंसारी ने अपने बयान में कहा कि बहुत सारे लोग गांजा पीते हैं। यहां तक की मठों के अंदर भी गांजा पीया जाता है। कुंभ के दौरान सरकार एक मालगाड़ी गांजा भेज दे, सब समाप्त हो जायेगा। यहां लोग भांग-गांजा को भगवान का प्रसाद कहकर पीने में लगे हुए हैं तो फिर यह गैर क़ानूनी क्यों है? अफजाल अंसारी यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि गांजा कानूनन अवैध है तो फिर इसे पीने की छूट देना सरकार की दोहरी नीति है। साधु-संत, महात्मा और समाज के बहुत लोग बड़े शौक से गांजा पीते है।

 

मठों में संत पीते हैं गांजा! अफजाल अंसारी ने महाकुंभ को लेकर कह दी ऐसी बात आग बबूला हुए हिंदू

Advertisement