लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आनें वालें दीपोत्सव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. इस बार अयोध्या में राम की पैड़ी पर जलाए जाएंगे 24 लाख दीप . जिसको लेकर अवध विश्वविद्यालय में 25000 वॉलिंटियर को तैयार किये जा रहें हैं. बीते 7 वर्षों से अवध विश्वविद्यालय के वालंटियर राम की पैड़ी पर दीपोत्सव के दौरान नया रिकार्ड बनाते आ रहें हैं. विश्वविद्यालय की प्रधान प्रोफेसर प्रतिभा गोयल ने दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर संयोजकों, सह-संयोजकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होनें अयोध्या के दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर जायजा लिया .
कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन को सगंठित किया ताकि तैयारियों में तेजी आ सकें . राम की पैड़ी पर प्रशासन द्वारा 11 नवम्बर को 21 लाख दीप जलाने के लिए स्वयंसेवकों की नियुक्ति पर कार्य शुरू कर दिया .साथ ही आवासीय परिसर,महाविद्यालयों एवं इण्टर कालेजों के प्राचार्यो से घाट के कार्य का दायित्व एवं स्वयंसेवकों की सूची मांगी जा रही है.
विश्वविद्यालय की प्रधान ने बताया की . राम की पैड़ी के सभी घाटों एवं चैधरी चरण सिंह घाट के सभी चिन्हित स्थानों पर 24 लाख दीप 25 हजार स्वयंसेवकों की मदद से जलाएं जायेंगे.उन्होंने बताया कि दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए 21 समितियां बना दी गई है . सभी समिति एक दूसरे से सामंजस्य बनाते हुए पिछला रिकार्ड तोड़कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराएंगे .हर साल दिपो का ये त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है . मगर इस बार ये धूम और खुशी दुगनी हो गई है . हो भी क्यो ना इस बार राम लाला का मंदिर जो बन कर तैयार हो रहा है .
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…