डीजल टैंक साफ करने गए मजदूरों की मौत, 3 के तीन बरामद

लखनऊ: बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें डीजल टैंक में उतरे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना भटेहटा गांव के पास स्थित एक पशु आहार बनाने वाली फैक्टरी में हुई। वहीं हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और प्रशासन व पुलिस फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची।

दम घुटने से हुई मौत

जानकारी के अनुसार, शाम करीब 4:30 बजे फैक्टरी के डीजल टैंक की सफाई के लिए एक मजदूर अंदर उतरा, लेकिन वह बाहर नहीं आ सका। इसके बाद दूसरा और फिर तीसरा मजदूर भी टैंक के अंदर गया, पर तीनों ही वापस नहीं लौटे। जब बाकी मजदूरों ने अंदर जाने की कोशिश की, तो उन्हें टैंक में दम घुटने जैसी समस्या महसूस हुई। बताया जा रहा है कि टैंक के अंदर खतरनाक गैस बनी हुई थी, जिससे तीनों मजदूरों का दम घुट गया।

फैक्टरी प्रबंधन से पूछताछ

घटना की सूचना मिलते ही फैक्टरी प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों मजदूरों को किसी तरह बाहर निकाला और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालांकि डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके पर पहुंचे सीओ सिटी सुमित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दुखद घटना ने मजदूरों के परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है, वहीं प्रशासनिक जांच की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। फिलहाल इस हादसे से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और फैक्टरी प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

यह भी पढ़ें: बिहार में बाढ़ से मची खलबली, 7 जगहों पर टूटे तटबंध, ठहरने की कोई जगह नहीं

Tags

barabankiBarabanki Newsbarabanki news todayclean diesel tankinkhabarup newsuttar pradeshuttar pradesh newsworkers diedworks died during cleaning diesel tank
विज्ञापन