लखनऊ: बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें डीजल टैंक में उतरे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना भटेहटा गांव के पास स्थित एक पशु आहार बनाने वाली फैक्टरी में हुई। वहीं हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और प्रशासन व पुलिस फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार, शाम करीब 4:30 बजे फैक्टरी के डीजल टैंक की सफाई के लिए एक मजदूर अंदर उतरा, लेकिन वह बाहर नहीं आ सका। इसके बाद दूसरा और फिर तीसरा मजदूर भी टैंक के अंदर गया, पर तीनों ही वापस नहीं लौटे। जब बाकी मजदूरों ने अंदर जाने की कोशिश की, तो उन्हें टैंक में दम घुटने जैसी समस्या महसूस हुई। बताया जा रहा है कि टैंक के अंदर खतरनाक गैस बनी हुई थी, जिससे तीनों मजदूरों का दम घुट गया।
घटना की सूचना मिलते ही फैक्टरी प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों मजदूरों को किसी तरह बाहर निकाला और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालांकि डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके पर पहुंचे सीओ सिटी सुमित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दुखद घटना ने मजदूरों के परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है, वहीं प्रशासनिक जांच की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। फिलहाल इस हादसे से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और फैक्टरी प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
यह भी पढ़ें: बिहार में बाढ़ से मची खलबली, 7 जगहों पर टूटे तटबंध, ठहरने की कोई जगह नहीं
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…