पटना: बिहार के खगड़िया जिले में कटिहार-बरौनी रेलवे ट्रैक पर एक दर्दनाक हादसा की खबर सामने आई है. बता दें गौछारी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की मरम्मत कर रहे तीन मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बरौनी-कटिहार रेलखंड पर गौछारी और महेशखूंट के बीच ठेकेदार द्वारा प्राइवेट मजदूरों से रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम कराया जा रहा था। इसी दौरान लोहित एक्सप्रेस ट्रेन अचानक उसी पटरी पर आ गई। मजदूरों को ट्रेन के आने का पता नहीं चल पाया और वे हादसे का शिकार हो गए। मृतकों की पहचान झंझरा गांव निवासी अर्जुन शर्मा और मुकेश चौरसिया के रूप में हुई है। घायल मजदूर सूडो शर्मा को खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
रेलवे निरीक्षक के अनुसार, ठेकेदार ने मरम्मत का काम शुरू करने से पहले ब्लॉक नहीं लिया था। उन्होंने कहा ब्लॉक लेना अनिवार्य प्रक्रिया है, जिससे रेल संचालन को रोककर मरम्मत कार्य सुरक्षित रूप से किया जा सके। ब्लॉक न लेने के कारण ही ट्रेन अचानक ट्रैक पर आ गई और यह हादसा हो गया। वहीं घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए। एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि हादसे के समय मजदूर ट्रैक की मरम्मत का काम कर रहे थे, जबकि उसी जगह एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी बदलनी थी। प्राथमिक जांच में यह भी पाया गया कि मजदूर शायद इस प्रक्रिया को समझ नहीं पाए और हादसा हो गया। पुलिस और रेलवे प्रशासन ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: ‘चांडाल चिराग की वजह से अपने बड़े भाई से..,’ चाचा पशुपति पारस ने भतीजे पर निकाली सालों की भड़ास
चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की…
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…