पटना: बिहार के खगड़िया जिले में कटिहार-बरौनी रेलवे ट्रैक पर एक दर्दनाक हादसा की खबर सामने आई है. बता दें गौछारी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की मरम्मत कर रहे तीन मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बरौनी-कटिहार रेलखंड पर गौछारी और महेशखूंट के बीच ठेकेदार द्वारा प्राइवेट मजदूरों से रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम कराया जा रहा था। इसी दौरान लोहित एक्सप्रेस ट्रेन अचानक उसी पटरी पर आ गई। मजदूरों को ट्रेन के आने का पता नहीं चल पाया और वे हादसे का शिकार हो गए। मृतकों की पहचान झंझरा गांव निवासी अर्जुन शर्मा और मुकेश चौरसिया के रूप में हुई है। घायल मजदूर सूडो शर्मा को खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
रेलवे निरीक्षक के अनुसार, ठेकेदार ने मरम्मत का काम शुरू करने से पहले ब्लॉक नहीं लिया था। उन्होंने कहा ब्लॉक लेना अनिवार्य प्रक्रिया है, जिससे रेल संचालन को रोककर मरम्मत कार्य सुरक्षित रूप से किया जा सके। ब्लॉक न लेने के कारण ही ट्रेन अचानक ट्रैक पर आ गई और यह हादसा हो गया। वहीं घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए। एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि हादसे के समय मजदूर ट्रैक की मरम्मत का काम कर रहे थे, जबकि उसी जगह एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी बदलनी थी। प्राथमिक जांच में यह भी पाया गया कि मजदूर शायद इस प्रक्रिया को समझ नहीं पाए और हादसा हो गया। पुलिस और रेलवे प्रशासन ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: ‘चांडाल चिराग की वजह से अपने बड़े भाई से..,’ चाचा पशुपति पारस ने भतीजे पर निकाली सालों की भड़ास
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो-दो इविक्शन होने वाले हैं. मिड…
मध्य प्रदेश के जबलपुर से आस्था को ठेस पहुंचाने वाला एक मामला सामने आया है।…
अल्लू अर्जुन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का इंतजार खत्म होने को…
मुंबई: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन से पहले बड़ी सियासी हलचल देखने को मिली…
शाहरुख खान के साथ फिल्म जोश में नज़र आ चुके एक्टर शरद कपूर पर गंभीर…
दिल्ली बुल्स को जीत की दहलीज पर पहुँचाने वाले पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान रहे.…