• होम
  • राज्य
  • दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते लागू हो सकता है वर्क-फ्रॉम-होम, ऑफिस जाने से मिलेगी छुट्टी

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते लागू हो सकता है वर्क-फ्रॉम-होम, ऑफिस जाने से मिलेगी छुट्टी

दिल्ली में मंगलवार को एक्यूआई 494 के पार दर्ज किया जा रहा है, जो की लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर दाल रहा है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा, प्रदूषण से निपटने के लिए हम वर्क-फ्रॉम-होम और ऑड-ईवन स्कीम पर जल्द ही फैसला लेंगे।

Work-from-home may be implemented in Delhi
inkhbar News
  • November 19, 2024 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। दिल्ली में मंगलवार को एक्यूआई 494 के पार दर्ज किया जा रहा है, जो की लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर दाल रहा है। इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार वर्क-फ्रॉम-होम और ऑड-ईवन स्कीम लागू करने पर विचार कर रही है।

पर्यावरण मंत्री ने दी जानकारी

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा, प्रदूषण से निपटने के लिए हम वर्क-फ्रॉम-होम और ऑड-ईवन स्कीम पर जल्द ही फैसला लेंगे। उन्होंने इसे एक मेडिकल इमरजेंसी करार दिया और कहा कि ऐसे हालात में सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।

Pollution in Delhi

पहले भी उठाए गए कदम

मंत्री गोपाल राय ने बताया कि ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के चौथे चरण के तहत वाहनों पर पहले से ही कुछ प्रतिबंध लागू हैं। इसके अलावा, 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब कामकाजी लोगों के लिए वर्क-फ्रॉम-होम की सुविधा पर भी चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा करने के बाद क्या परिणाम निकलता है उसका विश्लेषण कर रही है और सकारात्मक परिणाम मिलने पर नए कदम उठाए जाएंगे।

CM आतिशी ने केंद्र से की अपील

मुख्यमंत्री आतिशी ने वायु प्रदूषण की स्थिति को लेकर चिंता जताई और कहा कि उत्तर भारत प्रदूषण की चपेट में है। उन्होंने पराली जलाने की घटनाओं पर केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एनसीआर के अन्य राज्यों ने ग्रैप-चार को प्रभावी तरीके से लागू नहीं किया, जबकि दिल्ली सरकार ने हर चरण को पूरी तरह से लागू किया है।

इसके साथ ही सरकार ने लोगों से अपील की है कि जब तक जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें। बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। वहीं वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार हरसंभव कदम उठाने का दावा कर रही है।

ये भी पढ़ें: नोएडा सेक्टर 63 में भरभरा कर गिरी 3 मंजिला बिल्डिंग, कई लोग नीचे दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी