बेंगलुरु. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है जहां अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की ओर से की गई सभी गारंटियों को लागू करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में सोमवार को गृह ज्योति स्कीम की पूरी गाइडलाइन जारी की गई है. इस योजना के तहत राज्य में सभी घरों में 200 यूनिट तक फ्री दी जाएगी. इसके अलावा राज्य सरकार ने महिलाओं को स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसों में फ्री यात्रा करने के लिए शक्ति योजना भी लागू कर दी है.
एनर्जी डिपार्टमेंट ने गृह ज्योति योजना के लिए ऑर्डर जारी किया है जिसमें एक नोट दिया गया है कि सभी को फ्री पावर सप्लाई दी जाए. इस फ्री सप्लाई की अपर लिमिट 200 यूनिट होगी. मंथली एवरेज उपयोग के हिसाब से ये बांटी जाएगी. इसका कैलकुलेशन एवरेज इलेक्ट्रीसिटी सप्लाई कंपनियों की मदद से किया जाएगा. आसान भाषा में समझें तो यदि किसी ने 100 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल की है तो उसे बिजली इस्तेमाल करने की लिमिट 10 फीसदी अधिक दी जाएगी.
इसका मतलब ये हुआ कि पिछले साल अगर किसी ने हर महीने 100 यूनिट बिजली इस्तेमाल की है तो उसे हर महीने 110 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने की लिमिट दी जाएगी. अगर इससे ज़्यादा बिजली इस्तेमाल की जाती है तो उपभोक्ता को बढ़ी हुई यूनिट का बिल भरना होगा. एवरेज कंजप्शन के ऊपर के यूनिट पर उपभोक्ता को बिल भरना होगा. ये बदलाव इसी साल अगस्त से किया जाएगा. अगर 200 या उससे अधिक का उपभोग किया गया है तो उपभोक्ता को पूरा बिजली बिल देना होगा. हालांकि डोमेस्टिक बिजली कनेक्शन के लिए ही ये स्कीम लागू होगी. अगर तय लिमिट के अनुसार यूनिट खर्च की जाती है तो बिजली बिल मुफ्त होगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए सेवा सिंधु पोर्टल पर अप्लाई करना होगा.
इसके अलावा कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने शक्ति स्कीम भी लागू की है. इस योजना के तहत महिलाओं को शक्ति स्मार्ट कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा जो अगले तीन महीने में इश्यू किए जाएंगे. इसका इस्तेमाल महिलाओं को लग्जरी बसों जैसे राजहंसा, गैर एसी स्लीपर, ऐरावत और अंबारी को छोड़कर अन्य बसों में फ्री यात्रा करने के लिए कर सकती है.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…