भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री व मध्य प्रदेश के रतलाम से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के बयान ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल गुरुवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने पार्टी द्वारा प्रस्तावित ‘महालक्ष्मी योजना’ को लेकर बड़ा दावा कर दिया। उनके अजीबोगरीब दावे पर विवाद शुरू हो गया है।
भूरिया ने रैली में कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के न्याय पत्र में महालक्ष्मी योजना का जिक्र किया गया है। इस योजना के तहत हमारी सरकार बनने पर गरीब परिवार की महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपये मिलेगा और जिसकी दो बीवियां होंगी उन्हें 2 लाख रुपये दिए जायेंगे। कांग्रेस उम्मीदवार के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
भाजपा ने भूरिया के ‘दो बीवियों वालों को 2 लाख’ वाले बयान को मुस्लिम समुदाय से जुड़ा हुआ बताया है। पार्टी ने कांग्रेस पर एक विशेष समुदाय के तुष्टिकरण का आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस नेता जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह और कांतिलाल भूरिया ने सार्वजनिक मंच से बहुसंख्यक हिंदुओं को अपमानित किया है।
वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने भूरिया के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की 2 पत्नियां होंगी उन्हें 2 लाख रुपए मिलेंगे। यह एक शानदार घोषणा है। बता दें कि कांग्रेस किसी पुरुष की 2 पत्नियों को भी महालक्ष्मी योजना के तहत 1-1 लाख रुपए देगी। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को 8500 प्रतिमाह मिलेंगे, जो कि सालाना 102000 रुपये होंगे।
मोदी-राहुल करें पब्लिक डिबेट, जनता जवाब चाहती है… पूर्व जजों और पत्रकार ने दोनों के नाम लिखी चिट्ठी
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…