September 17, 2024
  • होम
  • DU छात्र संघ चुनाव में महिलाओं को मिलेगा 50% आरक्षण, HC ने वाइस चांसलर को दिया निर्देश

DU छात्र संघ चुनाव में महिलाओं को मिलेगा 50% आरक्षण, HC ने वाइस चांसलर को दिया निर्देश

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : September 11, 2024, 12:22 pm IST

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के आगामी चुनाव में महिलाओं को आरक्षण देने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। आज कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर से महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग वाले अभ्यावेदन पर विचार करने को कहा।

लैंगिक समानता पर जोर

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर और संबंधित प्रतिवादियों को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में 50% महिला आरक्षण लागू करने की मांग वाले अभ्यावेदन पर विचार करने का निर्देश दिया। याचिका शबाना हुसैन ने दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से वकील आशु बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में काफी धन और जनशक्ति का इस्तेमाल होता है, जिसकी वजह से महिलाएं चुनाव में भाग नहीं ले पाती हैं। याचिका में छात्र प्रशासन में लैंगिक समानता की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।

इस दिन होंगे चुनाव

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए 17 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के लिए मतदान 27 सितंबर को होंगे जबकि 28 सितंबर को मतगणना की जाएगी। 2023 में भी सितंबर माह में ही छात्रसंघ के चुनाव हुए थे।

ये भी पढे़ः-दिन-रात भारत को गाली देने वाली कुख्यात महिला से मिले राहुल, आज़ाद कश्मीर का दे चुकी है नारा

क्या है 1930? अब तक बचाए 29 हजार करोड़, अमित शाह ने चार नए साइबर प्लैटफॉर्म किए लॉन्च

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन