Inkhabar logo
Google News
पति को छुड़ाने पुलिस स्टेशन पहुंचीं महिलाएं, फिर सड़क पर हुआ दंगल

पति को छुड़ाने पुलिस स्टेशन पहुंचीं महिलाएं, फिर सड़क पर हुआ दंगल

मेरठ : यूपी मे मेरठ के लिसाड़ी गेट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पति के लिए दो पत्नियां चौकी के बाहर आपस में लडनें लगी। दोनों पत्नियों ने चौकी के बाहर जमकर हंगामा किया और आपस में जमकर मारपीट भी की। मारपीट के दौरान पुलिस ने दोनों को अलग कराकर मामला शांत कराया। लोगों के भीड़ मे से कुछ लोगों ने घटना की वीडियो भी बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

पुलिस ने बताया कि चरस बेचने के मामले में साजिद को गिरफ्तार किया था। दोनों पत्नियां साजिद को छुड़ाने के लिए चौकी पर आई थीं। जिसके बाद दोनों में मारपीट हुई।

आपस में मारपीट करने लगी दोनों पत्नियां

घटना थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के पिलोखड़ी पुलिस चौकी के बाहर का है। जहाँ दो महिलाएँ एक पति के लिए आपस मे भीड़ गई। साजिद नाम के युवक ने दो शादियां कर रखी हैं। पुलिस ने देर शाम किसी मामले में साजिद को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद पहली पत्नी फराह और दूसरी पत्नी निशा साजिद को छुड़ाने के लिए चौकी पर पहुंच गई, लेकिन दोनों पत्नियों का आमना-सामना होने से बखेड़ा खड़ा हो गया। फिर दोनों पत्नियां आपस में मारपीट करने पर उतारू हो गईं।

मोबाइल बनी हाथापाई की वजह

दअरअसल जब दूसरी पत्नी निशा का मोबाइल पति ने पहली पत्नी फराह को दे दिया था, फराह ने जैसे ही निशा का मोबाइल दिखाया तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। जिसका एक वीडियो मोबाइल में कैद हो गया। वहीं मारपीट के दौरान पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने बताया कि चरस बेचने के मामले में साजिद को गिरफ्तार किया था। दोनों पत्नियां साजिद को छुड़ाने के लिए चौकी पर आई थीं। जिसके बाद दोनों में मारपीट हुई। फिलहाल पुलिस आरोपी साजिद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Tags

crime newsLatest Meerut News in HindiMeerut Hindi SamacharMeerut News in Hindiup newsup policeViral video
विज्ञापन