नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हाल ही में देशभर में शराब सेवन को लेकर एक सर्वे किया गया, जिसमें यह पता लगाया गया कि देशभर में किस राज्य की महिलाएं शराब का सबसे अधिक सेवन करती है. वहीं अब इस सर्वेक्षण में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 15 से 49 वर्ष की आयु वर्ग में असम की महिलाएं और अरुणाचल प्रदेश के पुरुष शराब पीने के मामले में सबसे आगे हैं।
सर्वेक्षण के मुताबिक, देशभर में इस आयु वर्ग की महिलाओं में शराब सेवन का औसत केवल 1.2 प्रतिशत है। लेकिन असम की स्थिति इससे बिल्कुल अलग है। यहां 16.5 प्रतिशत महिलाएं शराब का सेवन करती हैं, जो इसे देशभर में प्रथम स्थान पर रखता है। इस सूची में दूसरे स्थान पर मेघालय है, जहां 8.7 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं। वहीं तीसरे स्थान पर अरुणाचल प्रदेश की 3.3 प्रतिशत महिलाएं शराब सेवन करती हैं।
इसके अलावा सिक्किम 0.3 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ 0.2 प्रतिशत के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। नार्थ ईस्ट राज्यों के ये आंकड़े काफी चौंकाने वाले है. पुरुषों के शराब सेवन की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश सबसे आगे है। यहां 15 से 49 वर्ष की आयु के 59 प्रतिशत पुरुष शराब का सेवन करते हैं। यह आंकड़ा देश के बाकी हिस्सों की तुलना में काफी अधिक है। इस सर्वे रिपोर्ट के सामने आने के बाद इसे लेकर विभिन्न इलाकों में चर्चा तेज हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि पूर्वोत्तर राज्यों में पारंपरिक तौर पर शराब सेवन की संस्कृति है, जो इन आंकड़ों में झलकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस बढ़ते ट्रेंड को लेकर चिंता भी जाहिर की है।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ जा रही बोलेरो की बस से हुई टक्कर, सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की गई जान