Inkhabar logo
Google News
महिलाओं को अब नहीं टच कर सकते है बदमाश, दुष्कर्म  करने पर लगेगी वाट, सरकार ने खेला खेल

महिलाओं को अब नहीं टच कर सकते है बदमाश, दुष्कर्म करने पर लगेगी वाट, सरकार ने खेला खेल

छपरा: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर पुलिस प्रशासन और डीएलएसए ने लड़कियों के खिलाफ शोषण और अत्याचार को रोकने के लिए एक नया कदम उठाया है. कठिन परिस्थितियों में फंसी लड़कियाँ अब 15100 डायल करके सीधे न्यायालय से संपर्क कर सकती हैं और उन्हें न्यायालय के माध्यम से कानूनी सहायता मिलेगी। सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने ‘आवाज दो’ कार्यक्रम के तहत महिला हेल्पलाइन नंबर 9031600191 भी जारी किया है. आपको बता दें कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सारण सभागार में महिलाओं को सशक्त बनाने और समाज को सशक्त बनाने की मुहिम “आवाज़ दो” कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

 

सुझाव दिये गये

 

इस संवाद कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला पदाधिकारी सारण, पुलिस अधीक्षक सारण एवं अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इस संवाद कार्यक्रम में सारण जिले की महिला संगठनों, स्कूली छात्राओं एवं अन्य महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने महिला हिंसा से संबंधित अपनी समस्याएं रखीं, जिसके समाधान के लिए पुलिस अधीक्षक, सारण एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा उचित सुझाव दिये गये.

महिलाओं को छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, दहेज की मांग, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न या किसी भी प्रकार के शोषण के बारे में ऑफ़लाइन और ऑनलाइन इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब या किसी अन्य माध्यम से जागरूक किया गया। इसके साथ ही इस संवाद कार्यक्रम में इप्टा और सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बाल कलाकारों ने लड़कियों की तस्करी पर केंद्रित नाटक ‘अंधेरे में रोशनी की किरण’ का सार्थक और सार्थक मंचन किया.

 

शिकार हो जाती हैं

 

नाटक में तीन लड़कियों की तस्करी की तीन संक्षिप्त कहानियाँ प्रस्तुत की गईं, जो मानव अंग व्यापारियों, वेश्यावृत्ति के सौदागरों और कोमल प्रेम के धोखे का शिकार हो जाती हैं और जिन्हें न केवल पुलिस और डीएलएसए द्वारा बचाया जाता है। न सिर्फ ऐसा होता है, बल्कि इसके दोषी पकड़े भी जाते हैं. इस नाटक में कनक श्रीवास्तव, अंजलि कुमारी, श्रेया सिंह ने तीन पीड़ित लड़कियों की भूमिका निभाई, भव्या, दिव्यांश, सोनिया राय ने तीन धोखा खाए प्रेमियों की भूमिका निभाई, श्रेया श्रीवास्तव ने कोठेवाली की भूमिका निभाई और सागर कुमार ने खलनायक की भूमिका निभाई।

 

शानदार अभिनय किया

 

एसपी की भूमिका में लक्ष्मी कुमारी, पत्रकार की भूमिका में मनोरंजन पाठक और वेश्यालय की गुरु मां की भूमिका में कुमारी अनीशा ने शानदार अभिनय किया. नाटक में उनका किरदार निभाने वाली श्रेया श्रीवास्तव ने बताया कि बालिका दिवस पर दो नंबर जारी किये गये हैं जो काफी फायदेमंद साबित होंगे. दरअसल, लड़कियों के लिए अप्रिय स्थिति में मदद पाना बहुत मुश्किल हो जाता है, ऐसे में सीधे कोर्ट से संपर्क करने के लिए दिए गए नंबर पर पुलिस तुरंत मदद पहुंचाएगी। श्रेया ने इस नेक काम के लिए एसपी और जिला जज को धन्यवाद दिया.

 

ये भी पढ़ें: Congress बदलेगी अपना चुनाव चिन्ह, जल्द रखेगी जलेबी छाप, जाने यहां आखिर क्यों हुआ ऐसा!

Tags

bihar newsChhapraCrimeCriminalgovernmentHelpline NumberinkhabarraperapingSaran Newswomen
विज्ञापन